बेमेतरा: सेवा समाप्ति के बाद आवास मित्र सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. आवास मित्रों को उनकी बचत प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से समस्या हो गई है. और वे दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं.
बता दें कि, जिले से आवास मित्र कलेक्टर जनदर्शन में जिला कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी सुनाई. उन्होंने बताया की सेवा समाप्ति करने के बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है. 8 महीने की राशि रोक दी गई है, जिससे परिवारिक परेशानी बढ़ गई है. उन्हें उम्मीद थी कि, दिवाली में पैसा मिल जाएगा, लेकिन पैसा नहीं मिला.
पढ़े:जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण के लिए 18 नवंबर को निकाली जाएगी लॉटरी
नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
आवास मित्रों ने बताया कि, जिले के 70 आवास मित्रों की सेवा समाप्त कर दी गई है. जिससे वे लोग बेरोजगार हो गए हैं. सरकार से निवेदन करने के बाद भी सेवा बहाल नहीं की गई है. बहाली की बात तो दूर, अब तक बचे प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि, मेहनत के पैसे के लिए जनपद एवं जिला कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें बस अधिकारियों से आश्वासन मिल रहा है.