बेमेतरा: जिला मुख्यालय में वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा समर्थित पार्षद घनश्याम ताम्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोपी ने उन पर गर्म तेल तेल डाल दिया. जिससे वे झुलस गए हैं. बेमेतरा के निजी अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.
अज्ञात आरोपियों ने पार्षद पर किया जानलेवा हमला
पूरी घटना 27 जुलाई की रात करीब 1 बजे की है. जब वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा समर्थित पार्षद घनश्याम ताम्रकार को अज्ञात आरोपी ने फोन करके घटना स्थल पर फोन करके बुलाया और मारपीट की. उनके शरीर पर गर्म तेल डाला गया. जिससे उनके शरीर मे गंभीर चोट आई है. पार्षद को तत्काल उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद गुरुवार को और अच्छे इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया. पार्षद के साथ मारपीट करने वालों का नाम सामने नहीं आया है. पार्षद के बेटे ने सिटी कोतवाली में जाकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पूर्व विधायक ने घायल पार्षद से की मुलाकात
घटना की जानकारी के बाद भाजपा समर्थित घायल पार्षद से मुलाकात करने पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और समर्थक निजी अस्पताल पहुंचे और घायल पार्षद का हालचाल जाना.
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पार्षद के बेटे ने थाना आकर केस दर्ज कराया कि 27 जुलाई को रात 1 बजे उनके पिता को फोन कर बुलाया गया. इसके बाद 3 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उनपर गर्म तेल भी डाला गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.