बेमेतरा: छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ इकाई जिला बेमेतरा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर संजय दीवान को ज्ञापन सौंपा है.
जिला संघ इकाई की अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपर कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग
- जन घोषणा पत्र में किए गए वादो को पूरा करें.
- शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए मध्य प्रदेश की तर्ज पर कलेक्टर दर लागू करें.
- हड़ताल अवधि पर बर्खास्त अवधि का वेतन मांग जल्द से जल्द मिले.
- सेवा समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं को 5 लाख और सहायिका को 3 लाख रुपए दिए जाए.
आगामी बजट में पूरी हो मांग : कार्यकर्ता
संघ की अध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि लंबे समय से जन घोषणा में किए गए वादे को पूरा करने के लिए हमने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उम्मीद है कि नए बजट में हमारे मांगो को पूरा किया जाएगा.