बेमतरा: नगर पंचायत देवकर के CMO के खिलाफ अध्यक्ष सहित पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. अध्यक्ष और पार्षदों ने नगर पंचायत के सीएमओ पर बैठक नहीं बुलाने और पत्र व्यवहार करने पर टालमटोल करने का आरोप लगाया गया है. जिसपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समुचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बता दें कि नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष जंत्री साहू सहित पार्षदों और भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. CMO के कार्यप्रणाली पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. इसके साथ ही CMO पर राजनीतिक संरक्षण के कारण बैठक नहीं कराने की बात कही गई है, जिससे क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के पहली इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ MoU
ज्ञापन के माध्यम से पार्षदों ने बताया कि शहर के विकास कार्यों को शुरू करने समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा कर निर्णय लेने के लिए CMO को नगर पंचायत की बैठक बुलाने कई बार लिखित में आवेदन दिया गया है. इसके बावजूद निर्वाचन के बाद से अब तक एक भी बैठक आहूत नहीं की गई है. इसका नतीजा ये हुआ कि शहर के विकास और आमजनों से संबंधित कार्य ठप पड़े हुए हैं.
ज्ञापन सौंपने के लिए लोग मौजूद
ऐसे में अध्यक्ष और पार्षदों को आम लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान देवकर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पार्षद अनिल साहू, मनीष निषाद, विजय सिन्हा, राजा पांडे, दीपेश साहू, मोंटी साहू, पंचू साहू नीतू कोठारी रोहित साहू देवराम साहू समेत भाजपा के पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.