बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे रविवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने थान खम्हरिया क्षेत्र के नवागांव कला और पदमी में नवीन सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदी में अड़ंगा लगा रही है. इस दौरान संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी उपस्थित रहे.
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. प्रदेश सरकार के 1 लाख करोड़ के बजट में 23 हजार करोड़ रुपये धान खरीदी में किसानों को दिए जाएंगे. सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत 60 करोड़ रुपये गोपालकों के खाते में डाले हैं. गरीबों के लिए न्याय योजना और गोधन न्याय योजना का प्रदेश में अच्छा संचालन हो रहा है. रविंद्र चौबे ने कहा कि हमारे घोषणापत्र में किये वादे पूरे किए जा रहे हैं.
पढ़ें: हेराफेरी: SDM ने छापा मारा तो हर बोरे से ज्यादा निकला धान, थमाया नोटिस
धान खरीदी में अड़ंगा डाल रही केंद्र सरकार : रविन्द्र चौबे
रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारी धान खरीदी में अड़ंगा लगा रही है. चाहे वह 2500 रुपए देने के मामले में हो या बारदाना उपलब्ध कराने के मामले में हो. इन सबके बावजूद भी छतीसगढ़ सरकार पीछे नहीं हटने वाली है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम किसान हित में कार्य को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि आज किसानों के चेहरे पर जो खुशी है, वो छतीसगढ़ सरकार की देन है.
किसी भी तरह खरीदेंगे किसानों का धान: रविन्द्र चौबे
जिले में बारदाने की कमी के सवाल के जवाब में रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार से 4 लाख गठान बारदाना खरीदने की बात कही थी, लेकिन उनके असहयोग के कारण हम राइस मिलर्स से पुराने बारदाने खरीद रहे हैं. पीडीएस की दुकानों से पुराने बारदाने खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे भी हो, किसानों का धान लिया जाएगा.