बेमेतराः प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मंगलवार को उद्योग वाणिज्य विभाग के आयोजित औद्योगिक विकास संगोष्ठी में शामिल होने बेमेतरा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश में जारी धान खरीदी के बारे में कहा की हमने 90 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा था. वहीं केंद्र सरकार के तमाम रोक के बाद भी हमने धान खरीदी जारी रखी
धान खरीदी में केंद्र ने डाली बाधाएं
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि, केंद्र सरकार ने धान खरीदी में बहुत अवरोध पैदा किए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले बारदाना कम दिया. उसके बाद राजीव गांधी न्याय योजना में समर्थन मूल्य से अधिक राशि देने पर सवाल खड़ा किया. साथ ही इन सभी अवरोध के बाजवूद भी हमने धान खरीदी जारी रखी. नए बारदाना की पूर्ति नहीं हुई तो पुराने बारदाना से धान खरीदी किया गया. प्रदेश में 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा था. जिसमें 81 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. आगामी 3-4-दिनों में लक्ष्य के मुताबित खरीदी पूर्ण कर ली जाएगी.
पढ़ें- धान खरीदी पर खाद्य मंत्री ने कलेक्टर से की बात
छतीसगढ़ में भी हो सकता है दिल्ली जैसा
जैसे दिल्ली घिरा हुआ है किसानों के आंदोलन में वैसे ही छतीसगढ़ के किसान भी केंद्र के खिलाफ़ आंदोलन करेंगे. अगर केंद्र सरकार किसानों के हित में नहीं सोचेगी तो यहां भी आंदोलन होंगे.