बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और बेमेतरा जिले की प्रभारी और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शनिवार को बेमेतरा पहुंचे. यहां मंत्रियों ने जिला स्तरीय खनिज न्यास की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में नरवा-गरुवा-घुरवा और बारी योजना के तहत बनने वाले गौठान को लेकर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को जमकर फटकार लगाई. साथ ही डीएमएफ फंड से बनने वाले जिले के तीनों विधानसभा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के स्थान चयन की समीक्षा ली गई.
सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक और खनिज न्यास की बैठक ली गई. बैठक में गौठान के बारे में भी जानकारी ली गई. जिसके कुशल क्रियान्वयन नहीं होने पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को जमकर फटकार लगाई. बैठक में विभाग के बाकी कार्यों की समीक्षा के बाद दिए गए फंड के उपयोग पर चर्चा हुई. शासन की योजनाओं के क्रियान्वित के बारे में मंत्रियों ने जानकारी ली.
मोदी सरकार गरीब जनता का कर रही जेब खाली: ज्योत्सना महंत
एंबुलेंस खरीदने पर बनी सहमति
बैठक में डीएमएफ फंड के खर्च के बारे में विचार विमर्श किया गया. साथ ही एम्बुलेंस वाहन खरीदे जाने पर सहमति बनी. बैठक के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के निवास पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने कठौतिया रवाना हुए.
अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया के अलावा संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक आशीष छाबड़ा और कलेक्टर से अनंत तायल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.