ETV Bharat / state

बेमेतरा: मालिक के पलक झपकते ही पैसों से भरा थैला ले उड़ा नौकर, आरोपी गिरफ्तार - चोरी का आरोपी गिरफ्तार

उमंग राईस मिल में चोरी का मामला सामने आया है. जहां मालिक के पलक झपकते ही नौकर ने पैसों से भरे थैला लेकर फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of stealing arrested
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 11:02 PM IST

बेमेतरा: शहर के उमंग राइस मिल में चोरी करने वाले आरोपी को बेमेतरा पुलिस ने महज 6 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की रकम भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है.

राईस मील में चोरी

मालिक के पलक झकपते नौकर ने की चोर

गुरुवाह सुबह करीब साढ़े 9 बजे गल्ले में नगद रखे 3 लाख 30 हजार रुपये चोरी हो गए. पतासाजी करने पर पता चला कि मिल के कर्मचारी रमेश शर्मा अचानक मिल से बाहर चले गए हैं. जिसे शक के आधार पर मिल के प्रबंधक ईश्वर चांडक ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और रमेश शर्मा पर शंका जाहिर की. शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस की टीम पतासाजी में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी रमेश शर्मा को मुंगेली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके थैले में से 3 लाख 30 हजार रुपए मिले.

Accused of stealing arrested
आरोपी से बरामद रकम

बिलासपुर: चोरों के निशाने पर सरकारी राशन दुकानें, पिछले कई दिनों में हजारों क्विंटल राशन पार

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी रमेश शर्मा (उम्र 45 वर्ष) पिता रामस्वरूप शर्मा को मुंगेली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया. कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सुखनंदन ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी मोहित चेलक, लोकेश सिंह सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

जिले में बढ़ रहे चोरी के मामले

बेमेतरा जिला में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इससे पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. हाल ही में जिले के दाढ़ी और संबलपुर के दुकान में चोरी हुई थी. कार्रवाई के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हैं.

बेमेतरा: शहर के उमंग राइस मिल में चोरी करने वाले आरोपी को बेमेतरा पुलिस ने महज 6 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की रकम भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है.

राईस मील में चोरी

मालिक के पलक झकपते नौकर ने की चोर

गुरुवाह सुबह करीब साढ़े 9 बजे गल्ले में नगद रखे 3 लाख 30 हजार रुपये चोरी हो गए. पतासाजी करने पर पता चला कि मिल के कर्मचारी रमेश शर्मा अचानक मिल से बाहर चले गए हैं. जिसे शक के आधार पर मिल के प्रबंधक ईश्वर चांडक ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और रमेश शर्मा पर शंका जाहिर की. शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस की टीम पतासाजी में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी रमेश शर्मा को मुंगेली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके थैले में से 3 लाख 30 हजार रुपए मिले.

Accused of stealing arrested
आरोपी से बरामद रकम

बिलासपुर: चोरों के निशाने पर सरकारी राशन दुकानें, पिछले कई दिनों में हजारों क्विंटल राशन पार

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी रमेश शर्मा (उम्र 45 वर्ष) पिता रामस्वरूप शर्मा को मुंगेली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया. कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सुखनंदन ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी मोहित चेलक, लोकेश सिंह सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

जिले में बढ़ रहे चोरी के मामले

बेमेतरा जिला में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इससे पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. हाल ही में जिले के दाढ़ी और संबलपुर के दुकान में चोरी हुई थी. कार्रवाई के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हैं.

Last Updated : Oct 29, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.