बेमेतराः बेरला थाना क्षेत्र सुरहोली गांव में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का केस सामने आया है. घटना के 20 दिन बीत जाने बाद भी बेरला पुलिस के हाथ खाली हैं. लड़की की मां ने एसपी दिव्यांग पटेल को ज्ञापन सौंप बेटी को जल्द खोजने की गुहार लगाई है.
लड़की शासकीय हाई स्कूल कुसमी में कक्षा 9वीं की छात्रा है. वो 10 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रोजेक्ट जमा करने के लिए स्कूल गई थी. परिजनों के मुताबिक लड़की पड़ोसी लड़के के साथ गई थी. लड़की के साथ गया लड़का शाम को 4 बजे अपने घर लौट आया था, लेकिन लड़की घर नहीं लौटी. लड़की के घर वालों ने बेरला थाने में गुम होने की सूचना दे दी है. बावजूद इसके पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.
बवाना से लापता बच्ची नेपाल से बरामद, पुलिस ने 1 हजार किमी पीछा कर छुड़ाया
परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार
20 दिनों से लापता बेटी का कुछ पता नहीं चलने से परेशान घर वालों ने अब एसपी से मदद की गुहार लगाई है. इस संबंध में बेमेता एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि संबंधित मामले की जानकारी मिली है. जिसमें पतासाजी की जा रही है. साथ ही मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि बच्ची जल्द मिल जाए.