ETV Bharat / state

बेमेतरा: अबतक 798 लोगों को लगा कोरोना का टीका - कोरोना वैक्सीनेशन

टीकाकरण को लेकर कई लोगों के मन में डर है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों में फैल रहे डर और अंधविश्वास को दूर करने की कोशिश में लगा है.

Vaccination in Bemetara
बेमेतरा में टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:17 AM IST

बेमेतरा: देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत की गई है. टीकाकरण का आज दसवां दिन है. जिले में अबतक 798 लोगों को टीका लगाया गया है. इसमें डॉक्टर, नर्स, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सफाइकर्मी शामिल हैं. कोरोना टीकाकरण की शुरुआत जिले में अच्छी रही. किसी भी शख्स में कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. न ही इसके गंभीर प्रभाव सामने आए हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाये गए हैं ऑब्जर्वशन कक्ष

जिला टीकाकरण अधिकारी शरद कोहाडे ने बताया कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है. अभी तक इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है. वहीं वैक्सिनेशन के बाद भी लोगों को कोविड-19 के खतरे से सावधानी रखने मास्क पहनने लगातार हाथ धोने और समाजिक दूरी के पालन करने की सलाह दी जा रही है. टीकाकरण केंद्रों में ऑब्जर्वशन सेंटर बनाये गए हैं. जहां टीकाकरण के बाद लोगो को 30 मिनट एतियात के तौर पर रखा जाता है.

पढ़ें: कांकेर: टीका लगवाने वाले दूसरों को दे रहे हौसला

इन्हें भी लगा कोविड-19 का टीका
जिले में शासकीय अस्पताल कर्मियों, सफाईकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा निजी अस्पताल के चिकित्सक, स्टॉप चाइल्ड लाइन 1098 की टीम और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्यों का टीकाकरण किया गया है. सभी ने टीकाकरण कार्य की सराहना की है. वहीं बिना डर के टीकाकरण कराने की बात कही है.

पढ़ें: बिलासपुर में बढ़ी कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार

कलेक्टर ने दिए जांच बढ़ाने निर्देश
कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कोविड-19 सैंपल जांच कार्य में तेजी लाने के निर्दश स्वास्थ्य अमले को दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक विकासखंडो में एंटीजन टेस्ट, ट्रू नॉट टेस्ट के जरिये आम लोगों के अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश दिए.

बेमेतरा: देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत की गई है. टीकाकरण का आज दसवां दिन है. जिले में अबतक 798 लोगों को टीका लगाया गया है. इसमें डॉक्टर, नर्स, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सफाइकर्मी शामिल हैं. कोरोना टीकाकरण की शुरुआत जिले में अच्छी रही. किसी भी शख्स में कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. न ही इसके गंभीर प्रभाव सामने आए हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाये गए हैं ऑब्जर्वशन कक्ष

जिला टीकाकरण अधिकारी शरद कोहाडे ने बताया कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है. अभी तक इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है. वहीं वैक्सिनेशन के बाद भी लोगों को कोविड-19 के खतरे से सावधानी रखने मास्क पहनने लगातार हाथ धोने और समाजिक दूरी के पालन करने की सलाह दी जा रही है. टीकाकरण केंद्रों में ऑब्जर्वशन सेंटर बनाये गए हैं. जहां टीकाकरण के बाद लोगो को 30 मिनट एतियात के तौर पर रखा जाता है.

पढ़ें: कांकेर: टीका लगवाने वाले दूसरों को दे रहे हौसला

इन्हें भी लगा कोविड-19 का टीका
जिले में शासकीय अस्पताल कर्मियों, सफाईकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा निजी अस्पताल के चिकित्सक, स्टॉप चाइल्ड लाइन 1098 की टीम और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्यों का टीकाकरण किया गया है. सभी ने टीकाकरण कार्य की सराहना की है. वहीं बिना डर के टीकाकरण कराने की बात कही है.

पढ़ें: बिलासपुर में बढ़ी कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार

कलेक्टर ने दिए जांच बढ़ाने निर्देश
कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कोविड-19 सैंपल जांच कार्य में तेजी लाने के निर्दश स्वास्थ्य अमले को दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक विकासखंडो में एंटीजन टेस्ट, ट्रू नॉट टेस्ट के जरिये आम लोगों के अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.