बेमेतरा: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सोमवार को संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे और उनके 5 परिजन, 2 PSO, 2 पत्रकार सहित 32 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. कोविड़-19 के मरीजों में 16 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं.
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बेमेतरा एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर और सीएमओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
किसान गुरुदयाल सिंह बंजारे करमसेन गांव में हुए संक्रमित
बता दें कि गुरुदयाल सिंह बंजारे करमसेन गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. जहां वह कोविड़ पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आ गए थे, तभी से ही वह होम आइसोलेट पर थे, लेकिन सोमवार को कोरोना टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटव आई है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 2 पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
152 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बेमेतरा में अब तक 15 हजार 701 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई है, जिसमें 14 हजार 956 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है. इसमें से 518 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 361 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा 152 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. जबकि जिले में अब तक कोरोना से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच तेज कर दिया है.