ETV Bharat / state

बेमेतरा: फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 10 पॉजिटिव केस - Community infection

बेमेतरा जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 9 मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. वहीं 1 मरीज होम क्वॉरेंटाइन में था.

Community infection in bemetra
बेमेतरा में 10 पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:00 PM IST

बेमेतरा: जिले में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है. यहां एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें 9 मरीज नगर से सटे ढोलिया गांव के हैं. वहीं एक मरीज बेरला के वार्ड क्रमांक 14 का निवासी बताया जा रहा है, जो छात्र है. जानकारी के मुताबिक वो कुछ दिन पहले ही दिल्ली से पढ़ाई कर वापस लौटा है.

बीते 6 जून को ढोलिया में एक 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई थी. इसके बाद से डॉक्टरों की टीम गांव में तैनाती कर दी गई थी और संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे थे. उस वक्त लिए गए सैंपल में से ही 9 लोग संक्रमित मिले हैं. फिलहाल सभी की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही सभी का ट्रेवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है.


पढ़ें : EXCLUSIVE: लॉकडाउन में नहीं मिले खरीदार, किसान ने दिल पर रखा पत्थर और फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

5 मरीजों को लाया गया रायपुर
सीएचएमओ डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 मरीजों को रायपुर लाया जा जा रहा है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और लोगों से सम्पर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है. रविवार को गांव के और लोगों का भी सैंपल लिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो बेमेतरा जिले में अब तक कुल 3088 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिनमें से 37 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस वक्त 18 एक्टिव केस है. वहीं 19 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

लगातार मिल रहे मरीजों से बढ़ा खतरा
जिले में लगातार मिल रहे मरीजों से अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ये खतरा अब क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ही सीमित नहीं है. ये घरों तक पहुंच गया है जिसके कारण अब संक्रमण कम्युनिटी में फैलता नजर आ रहा है.

बेमेतरा: जिले में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है. यहां एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें 9 मरीज नगर से सटे ढोलिया गांव के हैं. वहीं एक मरीज बेरला के वार्ड क्रमांक 14 का निवासी बताया जा रहा है, जो छात्र है. जानकारी के मुताबिक वो कुछ दिन पहले ही दिल्ली से पढ़ाई कर वापस लौटा है.

बीते 6 जून को ढोलिया में एक 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई थी. इसके बाद से डॉक्टरों की टीम गांव में तैनाती कर दी गई थी और संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे थे. उस वक्त लिए गए सैंपल में से ही 9 लोग संक्रमित मिले हैं. फिलहाल सभी की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही सभी का ट्रेवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है.


पढ़ें : EXCLUSIVE: लॉकडाउन में नहीं मिले खरीदार, किसान ने दिल पर रखा पत्थर और फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

5 मरीजों को लाया गया रायपुर
सीएचएमओ डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 मरीजों को रायपुर लाया जा जा रहा है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और लोगों से सम्पर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है. रविवार को गांव के और लोगों का भी सैंपल लिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो बेमेतरा जिले में अब तक कुल 3088 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिनमें से 37 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस वक्त 18 एक्टिव केस है. वहीं 19 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

लगातार मिल रहे मरीजों से बढ़ा खतरा
जिले में लगातार मिल रहे मरीजों से अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ये खतरा अब क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ही सीमित नहीं है. ये घरों तक पहुंच गया है जिसके कारण अब संक्रमण कम्युनिटी में फैलता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.