बेमेतरा: नगर पालिका बेमेतरा में भारतीय जनता पार्टी के 10 पार्षदों ने अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंप दिया है. बता दें कि पूर्ण बहुमत होने के बाद भी भाजपा अपना अध्यक्ष बनाने में नाकामयाब रही थी. भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से हुई किरकिरी के बाद अब भीतरघातियों की पहचान के लिए भाजपा के 12 में से 10 पार्षदों ने शपथ पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया है.
भाजपा के कुल 12 पार्षदों में 10 पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस्तीफा सौंपा है. वहीं वार्ड 16 की पार्षद नीलू राजपूत और वार्ड 18 की पार्षद घनश्याम ताम्रकार ने इस्तीफा नहीं दिया है.
पार्टी की बैठक में हुआ फैसला
2 दिन पहले ही जिला भाजपा ने प्रदेश संगठन से क्रॉस मतदान करने वाले पार्षदों के ख़िलाफ निष्कासन की मांग की थी. जिसके बाद शुक्रवार को भाजपा मंडल की बैठक हुई. जिसके बाद आम सहमति बनाकर 10 पार्षद सहित भाजपा जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कलेक्टर को पार्षदों ने अपना इस्तीफा सौंपा.
कलेक्टर ने दी जानकारी
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि,कांग्रेस ने जनादेश का अपमान किया है. जिसे सबक सिखाने के लिए पार्षदों ने इस्तीफा दिया है'. कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने 10 पार्षदों के इस्तीफे की जानकारी दी.