ETV Bharat / state

VIDEO: सिंहदेव ने कहा- ट्रैफिक रूल तोड़ा है, जो जुर्माना बनता है ले लीजिए

बिना हेलमेट पहने बाइक में सवार होकर दौरा करने के मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यातायात उल्लघंन की जुर्माना राशि की भरपाई करने के लिए भी वे तैयार हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी गलती मानकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. स्वास्थ्य मंत्री मुंगेली जिले बाइक से पहुंचे थे और विकास कार्यों की समीक्षा की थी. इसी बीच मीडिया में खबरें आईं कि उन्होंने मुंगेली में यातायात नियमों का उल्लंघन किया और बिना हेलमेट पहने बाइक पर सवार थे.

'ट्रैफिक रूल तोड़ा है, जो जुर्माना बनता है ले लीजिए'

बिना हेलमेट पहने बाइक में सवार होकर दौरा करने के मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यातायात उल्लघंन की जुर्माना राशि की भरपाई करने के लिए भी वे तैयार हैं. सिंहदेव ने बताया कि इसके लिए उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को भी निवेदन किया है. प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और बस्तर जिले के प्रभारी व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे थे.

  • जगदलपुर में वे सबसे पहले शहर के कृषि गुंडाधुर महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण परामर्श कार्यशाला में शामिल हुए.
  • लगभग 2 घंटे तक चले इस कार्यशाला में टीकाकरण के महत्व और इसके फायदे की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • जिसके बाद मंत्री सिंहदेव व टेकाम डिमरापाल में स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे.

जगदलपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी गलती मानकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. स्वास्थ्य मंत्री मुंगेली जिले बाइक से पहुंचे थे और विकास कार्यों की समीक्षा की थी. इसी बीच मीडिया में खबरें आईं कि उन्होंने मुंगेली में यातायात नियमों का उल्लंघन किया और बिना हेलमेट पहने बाइक पर सवार थे.

'ट्रैफिक रूल तोड़ा है, जो जुर्माना बनता है ले लीजिए'

बिना हेलमेट पहने बाइक में सवार होकर दौरा करने के मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यातायात उल्लघंन की जुर्माना राशि की भरपाई करने के लिए भी वे तैयार हैं. सिंहदेव ने बताया कि इसके लिए उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को भी निवेदन किया है. प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और बस्तर जिले के प्रभारी व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे थे.

  • जगदलपुर में वे सबसे पहले शहर के कृषि गुंडाधुर महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण परामर्श कार्यशाला में शामिल हुए.
  • लगभग 2 घंटे तक चले इस कार्यशाला में टीकाकरण के महत्व और इसके फायदे की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • जिसके बाद मंत्री सिंहदेव व टेकाम डिमरापाल में स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे.
Intro:जगदलपुर। प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और बस्तर जिले के प्रभारी व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे। जहाँ वे सबसे पहले शहर के कृषि गुंडाधुर महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण परामर्श कार्यशाला में शामिल हुए। लगभग 2 घंटे तक चले इस कार्यशाला में टीकाकरण के महत्व और इसके फायदे की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जिसके बाद मंत्री सिंहदेव व टेकाम डिमरापाल में स्थित जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे।


Body: इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने डिमरापाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए नये सीटी स्कैन मशीन व 4 डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया। जिसके बाद
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल छात्रों से मुलाकात की । छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे कैंटीन की सुविधा के साथ ही पेयजल और ऑडिटोरियम की मांग की। जिस पर मंत्री ने जल्द ही इन सारी सुविधाओं को मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मंत्री ने स्टाफ नर्स के 7 सूत्रीय मांगों पर भी जल्दी ही कार्रवाई करने की बात कही । दरअसल स्टाफ नर्सो ने मांग की थी कि उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेसीडेंसी की सुविधा के साथ ही उन्हें पदोन्नति किया जाए। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने हामी भरते हुए जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की बात कही है।




Conclusion:वही मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिमरापाल जिला अस्पताल बस्तर संभाग का एक मात्र बड़ा सरकारी अस्पताल है। और इसे सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जल्द से जल्द रिक्त पड़े डॉक्टर्स की भर्ती के साथ ही संसाधनो से लेस का प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ हुए बैठक में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना का लाभ आमजन को दिया जाए। ताकि क्लेम से अस्पताल को मिलने वाले पैसे से नए भर्तियों के साथ अस्पताल में जरूरी संसाधनों की भी खरीदी की जा सके । वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही पीजी डॉक्टर्स की नियुक्ति भी उपयोगिता के अनुसार की जा सकती है।

इसके अलावा मुंगेली में कल बिना हेलमेट पहने बाइक में सवार होकर दौरा करने के मीडिया के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यातायात के नये नियमो का उल्लंघन करने की जानकारी उन्हें मिली है। और इस उल्लघंन की जुर्माना राशि भरपाई करने के लिए भी वे तैयार है। और इसके लिए उन्होंने जिले के कलेक्टर व एसपी को भी निवेदन किया है।

बाईट1-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ मंत्री
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.