ETV Bharat / state

बस्तर में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, डिमरापाल पशु बाजार को किया गया बंद - पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डीके नेताम

जगदलपुर समेत बस्तर में लंपी वायरस का खतरा मंडरा रहा है. जिसकी वजह से प्रसासन ने बस्तर के सबसे बड़े पशु बाजार को बंद करने का आदेश दे दिया है.

Risk of Lumpy virus
बस्तर में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा
author img

By

Published : May 11, 2023, 1:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा

जगदलपुर: बस्तर संभाग में लंपी वायरस का खतरा बना हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर जगदलपुर और बस्तर जिले में दिख रहा है.लंपी वायरस मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लगातार लंपी वायरस के प्रकोप से बस्तर संभाग में मवेशियों की मौत हो रही है. जिससे इन मौतों को लेकर मवेशी मालिको में चिंता बढ़ गई है. मवेशियों की जान बचाने और इस बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन से लोग सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

एहतियात बरतने की लोगों ने की मांग: लोगों ने जिला प्रशासन से इस बीमारी से निपटने को लेकर एक बेहतर योजना बनाने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ने पशु बाजारों को बंद करने और ओडिशा से गौवंश की खरीद बिक्री को रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि" ओडिशा से आने वाले इन गौवंशों में वायरस ग्रसित पशु भी देखे गए हैं. जो कि चिंताजनक विषय है. ऐसे में पशु बाजार बंद किया जाना चाहिए और ओडिशा से मवेशियों के लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

पशु विभाग के अधिकारियों का क्या है मत: पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डीके नेताम ने बताया कि, "लंपी वायरस को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. अबतक 160 मामले मिले हैं. जिसमे 19 मामले अभी भी एक्टिव हैं. 5 मवेशियों की मौत हो गई है. हमने जिला स्तरीय टीम बनाई है. ब्लॉकों में भी टीम को गठित कर मॉनिटरिंग की जा रही है. मवेशी पालकों को भी जागरूक किया जा रहा है. जैसे ही नए मामले निकलकर सामने आते हैं. वैसे ही मवेशियों को आइसोलेट कर इलाज की प्रक्रिया की जाती है. बाकी मवेशियों से उसे अलग रखकर इलाज किया जाता है. इस बीमारी को देखते हुए लगातार हमारी टीम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में काम कर रही है. यही वजह है कि हम इस बीमारी से लड़ पा रहे है."

ये भी पढ़ें: Balod latest news बालोद में लंपी वायरस का खतरा, पशुओं के सैंपल भेजे गए लैब

लंपी वायरस बीमारी को लेकर बस्तर के बड़े पशु बाजार को बंद कर दिया गया है. तोकापाल विकासखंड के जनपद सीईओ ने एक्शन लेते हुए. जिले के सबसे बड़े पशु खरीदी बिक्री बाजार डिमरापाल को आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

बस्तर में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा

जगदलपुर: बस्तर संभाग में लंपी वायरस का खतरा बना हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर जगदलपुर और बस्तर जिले में दिख रहा है.लंपी वायरस मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लगातार लंपी वायरस के प्रकोप से बस्तर संभाग में मवेशियों की मौत हो रही है. जिससे इन मौतों को लेकर मवेशी मालिको में चिंता बढ़ गई है. मवेशियों की जान बचाने और इस बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन से लोग सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

एहतियात बरतने की लोगों ने की मांग: लोगों ने जिला प्रशासन से इस बीमारी से निपटने को लेकर एक बेहतर योजना बनाने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ने पशु बाजारों को बंद करने और ओडिशा से गौवंश की खरीद बिक्री को रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि" ओडिशा से आने वाले इन गौवंशों में वायरस ग्रसित पशु भी देखे गए हैं. जो कि चिंताजनक विषय है. ऐसे में पशु बाजार बंद किया जाना चाहिए और ओडिशा से मवेशियों के लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

पशु विभाग के अधिकारियों का क्या है मत: पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डीके नेताम ने बताया कि, "लंपी वायरस को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. अबतक 160 मामले मिले हैं. जिसमे 19 मामले अभी भी एक्टिव हैं. 5 मवेशियों की मौत हो गई है. हमने जिला स्तरीय टीम बनाई है. ब्लॉकों में भी टीम को गठित कर मॉनिटरिंग की जा रही है. मवेशी पालकों को भी जागरूक किया जा रहा है. जैसे ही नए मामले निकलकर सामने आते हैं. वैसे ही मवेशियों को आइसोलेट कर इलाज की प्रक्रिया की जाती है. बाकी मवेशियों से उसे अलग रखकर इलाज किया जाता है. इस बीमारी को देखते हुए लगातार हमारी टीम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में काम कर रही है. यही वजह है कि हम इस बीमारी से लड़ पा रहे है."

ये भी पढ़ें: Balod latest news बालोद में लंपी वायरस का खतरा, पशुओं के सैंपल भेजे गए लैब

लंपी वायरस बीमारी को लेकर बस्तर के बड़े पशु बाजार को बंद कर दिया गया है. तोकापाल विकासखंड के जनपद सीईओ ने एक्शन लेते हुए. जिले के सबसे बड़े पशु खरीदी बिक्री बाजार डिमरापाल को आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.