जगदलपुर : जिले के दरभा थाने में पदस्थ DRG के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. जवान का नाम सुको कवासी है, जो कि पहले नक्सली था और 3 साल पहले ही उसने बस्तर पुलिस के सामने सरेंडर किया था.
सरेंडर के बाद पुलिस ने सुको को सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ देते हुए पहले गोपनीय सैनिक और फिर DRG जवान के पद पर नियुक्त किया था.
सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक दिवाली के दिन जवान नशे में धुत होकर घर पहुंचा, जिसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. खुदकुशी की सूचना पर दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम की मदद से घटनास्थल का मुआयना किया.
पढ़ें :बस्तरवासियों को लगा जोर का झटका, सपना बनकर रह गई उड़ान योजना
सुसाइड का कारण अज्ञात
जवान ने खुदकुशी क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.