जगदलपुर: हरेली त्योहार के मौके पर सोमवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण 'गोधन न्याय योजना' का जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में शुभारंभ किया गया. संसदीय सचिव रेखचन्द जैन और महापौर सफीरा साहू ने लालबाग में स्थित एसएलआरएम सेंटर से विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर अक्षय ऊर्जा विकास के अध्यक्ष समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि 'गोधन न्याय योजना' का मुख्य उद्देश्य गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के साथ गौ उत्पादों को बढ़ावा देना है. इस योजना से गोबर खाद और वर्मीकम्पोस्ट, बनाने का काम किया जाएगा. इससे पशुपालकों की आर्थिक मदद के साथ महिला समूह को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा नहीं होगा.
महासमुंद : गोधन न्याय योजना की शुरुआत, मांदर की थाप पर नाचे मंत्री कवासी लखमा
शहर में कुल 500 पशुपालक: रेखचंद जैन
सोमवार को बस्तर में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस योजना की शुरुआत की गई है. रेखचंद जैन ने बताया कि शहर में कुल 500 पशुपालक हैं. जिसमें 250 पशुपालकों का पंजीकरण हो गया है. साथ ही इस योजना का क्रियान्वयन मिशन क्लीन सिटी के माध्यम से किया जाएगा.
स्थापित किए गए गोबर खरीदी केंद्र
इस योजना के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शासन के निर्देश के मुताबिक इस योजना के तहत नगरीय निकायों मे गौठान, एसआरएलएम सेंटर में गोबर खरीदी केंद्र स्थापित किया गया है. शहर के एसआरएलएम सेंटरो में लालबाग सेंटर, प्रवीर वार्ड सेंटर, नयामुड़ा सेंटर, धरमपुरा सेंटर, बोधघाट सेंटर में खरीदी केंद्र स्थापित किया गया है. साथ ही लोगों को इसके खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई है. वहीं योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन और निगरानी के लिए अघिकारियों और कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.