जगदलपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर इन दिनों बस्तर संभाग के दौरे पर हैं. माथुर ने पिछले 4 दिनों से बस्तर संभाग के सातों जिलों का दौरा किया. जहां उन्होंने विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की मैरथान बैठक ली.
सीएम ने कसा तंज: सभी जिलों में बैठक के बाद आज ओम माथुर ने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उनके बस्तर दौरे को लेकर भूपेश बघेल के कसे गए तंज पर ओम माथुर ने पलटवार करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का स्वभाव ही ऐसी है, चुटकियां लेते रहना. मेरे बाद मुख्यमंत्री भी बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने बड़े नेताओं के तर्ज पर रायपुर से बस्तर पैदल यात्रा करके आना चाहिए. जैसे राहुल गांधी ने पूरे भारत का पदयात्रा कर किया था."
सीएम ने माथुर की चुटकी ली थी: ओम माथुर के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर मे तंज कसते हुए कहा था कि "ओम माथुर शायद सड़क मार्ग से दौरा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनके लिए बस्तर में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. अब बुजुर्ग व्यक्ति को पार्टी के बड़े नेता ऐसे दौड़ाएंगे तो कैसे होगा." सीएम भूपेश ने कहा था कि "पुरंदेश्वरी जी चले गई. जामवाल भी थक गए और अब एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाए हैं. यहां तो बीजेपी साढ़े 4 साल में घर से बाहर नहीं निकली और आपस में उलझ रहे हैं. इसलिए ओम माथुर जी को छत्तीसगढ़ की कमान संभालनी पड़ रही है."
बस्तर से भाजपा का चुनावी बिगुल: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पिछले 4 दिनों से बस्तर मिशन पर हैं. लगातार सातों जिलों का दौरा कर विधानसभा स्तरीय बैठक ले रहे हैं. पिछले 1 महीने में ही प्रदेश प्रभारी का यह दूसरी बार बस्तर दौरा है. इस दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि भाजपा पूरे बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में मजबूत स्थिति में है. भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं. ऐसे इस बार जरूर विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी.