ETV Bharat / state

बीजेपी के लोग कई वर्षों से कर रहे हैं नक्सलियों की मदद : विधायक रेखचंद जैन - विधायक रेखचंद जैन की खबरें

जगदलपुर के कांग्रेस भवन में बुधवार को प्रेस वार्ता लेते हुए कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना था कि हाल ही में दंतेवाड़ा जिले से बीजेपी उपाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा के लोग नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क का काम कर रहे हैं और उन्हें सभी तरह की मदद पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही विधायक ने झीरम मामले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार भी आरोप लगाए.

latest statement of mla rekhchand
विधायक रेखचंद जैन ने बीजेपी पर लगाए आरोप
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर मे कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के लोग नक्सलियों को मदद पहुंचाते हैं. जगदलपुर के कांग्रेस भवन में बुधवार को प्रेस वार्ता लेते हुए कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा.

विधायक रेखचंद जैन ने बीजेपी पर लगाए आरोप

बीजेपी के लोगों पर आरोप लगाते हुए जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के अन्य इलाकों के साथ बस्तर में भी बीजेपी नेताओं के नक्सलियों से सांठगांठ के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में दंतेवाड़ा जिले से भाजपा उपाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा के लोग नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क का काम कर रहे हैं और उन्हें सभी तरह की मदद पहुंचा रहे हैं.

'पूर्व विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियों की मदद करते थे'

विधायक रेखचंद जैन ने यह भी बताया कि CRPF के जवानों ने नक्सली लीडर पोडियाम लिंगा की गिरफ्तारी के बाद उसने यह खुलासा किया कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियों की मदद करते थे. इसके अलावा बस्तर लोकसभा उपचुनाव में भी बस्तर के सांसद रहे दिनेश कश्यप ने नक्सलियों की मदद की. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लोग अपने शासनकाल से ही लगातार नक्सलियों की मदद करते आ रहे हैं.

'केंद्र सरकार नहीं चाहती की झीरम हमले की जांच हो'

विधायक रेखचंद जैन ने यह भी कहा कि झीरम घाटी हमले की जांच की बात जब भी सामने आई है, तब बीजेपी इससे मुंह फेर लेती है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार भी झीरम हमले की जांच होना नहीं देना चाहती. यही वजह है कि राज्य सरकार इस मामले की न्यायिक जांच के लिए गठित की गई एसआईटी जांच टीम को NIA अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप रही है और टालमटोल कर रही हैं. जिस वजह से झीरम मामले की न्यायिक जांच नहीं हो पा रही है. इस हमले में शहीद हुए लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- नक्सलियों को ट्रैक्टर सप्लाई करने के आरोप में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

विधायक ने यह भी कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोगों के सांठगांठ नक्सलियों से होने के तथ्य सामने आ रहे हैं, ऐसे में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

14 जून को गिरफ्तार हुआ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष

14 जून को दंतेवाड़ा में पुलिस ने 2 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नक्सल सहयोगी एक नया ट्रैक्टर खरीद उसे नक्सलियों को सप्लाई करने की तैयारी में थे. जिसके बाद पुलिस ने गीदम रोड और बारसूर रोड पर नाकाबंदी कर सभी नई गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी. जिसके बाद चेकिंग पोस्ट पर पुलिस ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था. जगत पुजारी ने इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली अजय अलामी, जो जनमिलिशिया कमांडर है, उसे ट्रैक्टर सहित नागर सप्लाई करने की बात स्वीकार की थी.

जगदलपुर: बस्तर मे कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के लोग नक्सलियों को मदद पहुंचाते हैं. जगदलपुर के कांग्रेस भवन में बुधवार को प्रेस वार्ता लेते हुए कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा.

विधायक रेखचंद जैन ने बीजेपी पर लगाए आरोप

बीजेपी के लोगों पर आरोप लगाते हुए जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के अन्य इलाकों के साथ बस्तर में भी बीजेपी नेताओं के नक्सलियों से सांठगांठ के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में दंतेवाड़ा जिले से भाजपा उपाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा के लोग नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क का काम कर रहे हैं और उन्हें सभी तरह की मदद पहुंचा रहे हैं.

'पूर्व विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियों की मदद करते थे'

विधायक रेखचंद जैन ने यह भी बताया कि CRPF के जवानों ने नक्सली लीडर पोडियाम लिंगा की गिरफ्तारी के बाद उसने यह खुलासा किया कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियों की मदद करते थे. इसके अलावा बस्तर लोकसभा उपचुनाव में भी बस्तर के सांसद रहे दिनेश कश्यप ने नक्सलियों की मदद की. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लोग अपने शासनकाल से ही लगातार नक्सलियों की मदद करते आ रहे हैं.

'केंद्र सरकार नहीं चाहती की झीरम हमले की जांच हो'

विधायक रेखचंद जैन ने यह भी कहा कि झीरम घाटी हमले की जांच की बात जब भी सामने आई है, तब बीजेपी इससे मुंह फेर लेती है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार भी झीरम हमले की जांच होना नहीं देना चाहती. यही वजह है कि राज्य सरकार इस मामले की न्यायिक जांच के लिए गठित की गई एसआईटी जांच टीम को NIA अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप रही है और टालमटोल कर रही हैं. जिस वजह से झीरम मामले की न्यायिक जांच नहीं हो पा रही है. इस हमले में शहीद हुए लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- नक्सलियों को ट्रैक्टर सप्लाई करने के आरोप में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

विधायक ने यह भी कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोगों के सांठगांठ नक्सलियों से होने के तथ्य सामने आ रहे हैं, ऐसे में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

14 जून को गिरफ्तार हुआ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष

14 जून को दंतेवाड़ा में पुलिस ने 2 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नक्सल सहयोगी एक नया ट्रैक्टर खरीद उसे नक्सलियों को सप्लाई करने की तैयारी में थे. जिसके बाद पुलिस ने गीदम रोड और बारसूर रोड पर नाकाबंदी कर सभी नई गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी. जिसके बाद चेकिंग पोस्ट पर पुलिस ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था. जगत पुजारी ने इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली अजय अलामी, जो जनमिलिशिया कमांडर है, उसे ट्रैक्टर सहित नागर सप्लाई करने की बात स्वीकार की थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.