जगदलपुर: जगदलपुर में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आदिवासी आरक्षण को लेकर दिए बयान में कहा है कि "बीजेपी दो समुदाय को लड़ाने का काम करती है. आदिवासी आरक्षण को लेकर बघेल सरकार गंभीर है."Kawasi Lakhma targets BJP on tribal reservation
आदिवासी आरक्षण पर बीजेपी का प्रदर्शन दिखावा: मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि "आदिवासी आरक्षण पर बीजेपी जो विरोध प्रदर्शन कर रही है वह सिर्फ दिखावे की राजनीति है. अगर भाजपा को आदिवासियों की इतनी ही चिंता होती तो भाजपा के 15 साल के शासन के दौरान आदिवासी इलाकों में हजारों की संख्या में स्कूल बंद नहीं होते."Kawasi Lakhma defends Ranjit Ranjan
बघेल सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र: कवासी लखमा ने आदिवासी आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि" इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल काफी गंभीर है. इसलिए कांग्रेस सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. संभव है इस सत्र में आदिवासी आरक्षण पर चर्चा हो. बीजेपी तो दो समुदाय को आपस में लड़ाने का काम काम करती है. बीजेपी भाई से भाई को लड़वाती है"jagdalpur latest news
ये भी पढ़ें:आरक्षण मामले को लेकर भाजपा और RSS पर मंत्री लखमा का बड़ा बयान
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का कवासी लखमा ने किया बचाव: नक्सलियों पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के दिए बयान के बाद लखमा ने रंजीत रंजन का बचाव किया है. लखमा ने कहा कि इससे पहले रमन सिंह ने साल 2013 में किलेपाल में विकास यात्रा के दौरान नक्सलियों को भटका हुआ और अपना भाई बताया था. गुरुवार को कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने नक्सलियों पर बयान देते हुए कहा था कि "सभी नक्सली गलत नहीं होते." इस बयान के बाद से लगातार रंजीत रंजन बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही है. जबकि कवासी लखमा ने रंजीत रंजन का बचाव किया है.Minister Kawasi Lakhma