जगदलपुर: विश्व आदिवासी दिवस बस्तर में भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज ने शहर में विशाल रैली निकाली और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए. सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि सरकार बस्तर में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. सीएम ने आदिवासी समाज के प्रमुखों से बात की. मुख्यमंत्री ने बस्तर में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा देने और जन्म से ही जाति प्रमाण का लाभ देने का घोषणा की है. इसके साथ ही 6 करोड़ रुपए की लागत से बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में नये आदिवासी भवन का निर्माण करने की भी घोषणा की गई है.
चार करोड़ की लागत से बन रहे भवन का भूमिपूजन
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर परपा ग्राम में बने नये कोया समाज भवन का लोकार्पण किया. साथ ही शहर में 4 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नए आदिवासी समाज भवन का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने बस्तर के सभी आदिवासी विधायकों से चर्चा की.
डी पुरंदेश्वरी को 'फूलन देवी' कहने पर मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
183 हितग्राहियों को मिला पट्टा
आबकारी मंत्री ने समाजसेवी और शासकीय सेवा दे रहे लोगों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समाज के लिए नए भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह पहला मौका है. जब विश्व आदिवासी दिवस के दिन शासकीय छुट्टी घोषित किया गया है, साथ ही आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बस्तर के 183 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा बांटा गया.
सर्व सुविधा युक्त होगा भवन- मंत्री
इसके साथ ही 69 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन पत्र दिया गया. आदिवासी अपने जल जंगल जमीन से वंचित ना हो. इसके लिए वन अधिकार पट्टा कानून के तहत सभी हितग्राहियों को सालाना एक एकड़ भूमि पर 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा सरकार ने की है. मंत्री लखमा ने कहा कि शहर में 4 करोड़ रुपए की लागत से नए आदिवासी भवन का भूमि पूजन किया गया है और जल्द ही यहां सर्व सुविधा युक्त भवन बनकर तैयार होगा. इसके साथ ही सुकमा जिले में भी 2 करोड़ रुपए की लागत से नए आदिवासी भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा कोंडागांव में भी नया आदिवासी भवन बनाया जाना है.
मंत्री ने पहनी आदिवासी वेशभूषा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद कवासी लखमा ने परपा ग्राम में आयोजित विशाल आदिवासी सभा को संबोधित किया. इससे पहले कवासी लखमा एक बार फिर से आदिवासी वेशभूषा पहनकर ढोल मांदर की थाप पर थिरकते हुए नजर आए.