जगदलपुर : प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक जगदलपुर के कांग्रेस भवन में संपन्न हुई. लगभग 40 मिनट तक चली इस बैठक में चित्रकोट उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई, जिनमें बस्तर सांसद दीपक बैज की पत्नी पूनम बैज का नाम भी शामिल है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि, 'इस बैठक में बूथ सेक्टर प्रभारियों के साथ ही प्रदेश के मंत्रीगण और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भी शामिल रहे'. मुख्यमंत्री की वापसी को देखते हुए बैठक 40 मिनट तक चली. इस बैठक के दौरान सभी बूथ सेक्टर प्रभारियों से प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की गई.
सिंहदेव ने बैठक की जानकारी दी
- सिंहदेव ने बताया कि, 'चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर 13 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. जिनका ब्यौरा लिया गया है'.
- वहीं सिंहदेव ने यह भी साफ किया कि 'जो भी दावेदार जीतने योग्य होगा, उसे ही पार्टी टिकट देगी'. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी के साथ पार्टी भी पैराशूट उम्मीदवार का विरोध करती आई है, लेकिन अगर वह प्रत्याशी भी जीतने योग्य होगा तो उसे टिकट देने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता'.
- सिंहदेव ने यह भी कहा कि, 'अभी बूथ लेवल और ब्लॉक कमेटी की बैठक जगदलपुर में होना बाकी है. इस बैठक के बाद ही रिपोर्ट भेजी जाएगी और राजधानी रायपुर में चुनाव समिति की एक और बैठक के बाद हाईकमान से ही चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी'.
सीएम बघेल रायपुर के लिए रवाना
इधर बैठक के बाद सीएम बघेल रायपुर के लिए रवाना हो गए, जबकि पीएल पुनिया तोकापाल ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि पीएल पुनिया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जगदलपुर में रात्रि विश्राम कर बुधवार को दंतेवाड़ा में दो जगह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.