जगदलपुर: दरअसल कवासी लखमा शनिवार को जगदलपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. राहुल गांधी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं, जो सिर्फ एक टी-शर्ट और पेंट पहनकर ठंड में कई हजार किमी की पैदल यात्रा निकाले हैं. मेरा बेटा इस यात्रा में शामिल होने गया था, लेकिन मैं नहीं जा पाया."
भाजपा सरकार में सबसे अधिक धर्मांतरण का आरोप: कवासी लखमा पहले भी अपने बयानों से सुर्खियों में रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बस्तर में धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे थे. कोंडागांव जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि "कांग्रेस सरकार के इन 4 सालों के कार्यकाल में एक भी आदिवासी ईसाई नहीं बना है. ये बीज भाजपा के कार्यकाल में बोया हुआ है. 15 सालों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब पूरे छत्तीसगढ़ में जमकर धर्मांतरण हुआ है."
कवासी लखमा का केदार कश्यप पर आरोप: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप पर भी कई आरोप लगाए थे. मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि, "बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास एक भी सीट नहीं है. लोकसभा सीट भी इनकी नहीं है, इसलिए अब ये भाजपा के नेता आदमी से आदमी को लड़वा रहे हैं. आदिवासियों के भाई-भाई को लड़वा रहे हैं." उन्होंने भाजपा नेता केदार कश्यप पर आरोप लगाते कहा कि, "जब उनकी सरकार थी और केदार कश्यप भाजपा सरकार के समय मंत्री थे, तो उस समय धर्मांतरण सबसे अधिक हुआ है."
यह भी पढ़ें: CM Baghel Big Statement On Conversion: सीएम बघेल बोले, धर्मांतरण के नाम पर बीजेपी करती हैं गुंडागर्दी
सीएम बघेल ने भी धर्मांतरण पर भाजपा को घेरा: रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने धर्मांतरण को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ज्यादातर चर्च बीजेपी के कार्यकाल में बने हैं. धर्मांतरण की मिली शिकायतों पर हमने कार्रवाई की. इस संबंध में 16 शिकायतें की गईं थी और इनकी जांच की गई, जिसमें 8 मामले सही पाए गए जबकि 8 मामले झूठे पाए गए. सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता सलाखों के पीछे हैं क्योंकि वे धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं.