जगदलपुर : बस्तर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई युवक की हत्या (murder of young man) मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ससुर (father-in-law) ही है. हत्या के बाद उसने लाश को झाड़ियों में छुपा दिया था. पुलिस ने युवक की लाश के पास से मिले मोबाइल नंबर से आरोपी ससुर को घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ससुर ने पारिवारिक विवाद (family dispute) के कारण अपने दामाद की हत्या करने की बात स्वीकार की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है.
इस बाबत भानपुरी एसडीओपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बस्तर मोड़ के जंगल में एक युवक की लाश देखी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने लाश के आसपास की इलाके की छानबीन की. इसी दौरान पुलिस ने मृतक के एक बैग से निकले और फैले हुए कपड़े समेत कागज के टुकड़े बरामद किये. पुलिस को इस कागज के टुकड़ों से एक मोबाइल नम्बर भी मिला. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विजय भाटी निवासी उज्जैन के रूप में की. मृतक के पीएम और फोरेंसिक रिपोर्ट में साफ तौर पर हत्या का उल्लेख होने के बाद पुलिस ने सतर्कता से जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि साल 2016 में विजय भाटी ने बस्तर थाना क्षेत्र के बालेंगा ग्राम निवासी गंगाराम की बेटी से प्रेम विवाह किया था. पारिवारिक विवाद के चलते विजय की पत्नी वर्ष 2018 में अपने बच्चों के साथ वापस अपने मायके बालेंगा आ गई थी. इसके बाद कुछ दिन पूर्व विजय अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए बालेंगा पहुंचा था. बीते 8 सितंबर की रात अचानक विजय और उसके ससुर गंगाराम के बीच विवाद हो गया. आवेश में आकर गंगाराम ने विजय पर हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले में विजय की मौत हो गई. अपना अपराध छुपाने के लिए आरोपी ने विजय की लाश को जंगल में फेंक दिया, लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.