जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद चित्रकोट वाटरफॉल में पहली बार बॉलीवुड वेब सीरीज की शूटिंग हुई (webseries Aar Ya Paar) है. जिसे लेकर बस्तरवासियों में काफी उत्साह है. टीजर लॉन्च होने के बाद अब जल्द ही पूरी वेब सीरीज रिलीज होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार (glimpse of Bastar tribal culture) है. मई महीने में यहां बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर नकुल सहदेव के निर्देशन में बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में स्टंट सीन की शूटिंग की गई थी. केवल चित्रकोट ही नहीं बल्कि पर्यटन नगरी बारसूर और बस्तर के घने जंगलों में भी इस वेब सीरीज की शूटिंग हुई. जिसमें जिला प्रशासन ने भी मुंबई से आई क्रू मेंबर्स की पूरी मदद की थी. वहीं अब शुक्रवार को आर या पार वेब सीरीज का टीजर लॉन्च हो चुका (webseries Aar Ya Paar teaser out) है. जिसमें बकायदा बस्तर की खूबसूरती दिख रही है .टीजर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अब बस्तरवासी भी पूरी वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कहां-कहां हुई वेबसीरीज की शूटिंग : इस वेब सीरीज के कुछ हिस्से की शूटिंग एशिया का नियाग्रा कहे जाने बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल और पर्यटन नगरी बारसूर में भी हुई है. एक्शन, ड्रामा और बेहतरीन डायलॉग से भरपूर करीब 43 सेकंड का यह टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. बस्तर में फिल्माए एक्शन सीन की वजह से वेब सीरीज देखने के लिए लोगों में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी, परेश रावल के बेटे आदित्य रावल समेत कई कलाकारों ने काम किया है. इन्हीं कलाकारों ने बस्तर के चित्रकोट में एक्शन सीन किया है. मई महीने में करीब 200 लोगों की टीम मुंबई से बस्तर पहुंची थी, जिन्होंने चित्रकोट में करीब 3 दिन और इसके आस-पास के इलाके में कुछ दिनों तक शूटिंग की थी. इस टीम को जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया था.
बस्तर की दिखेगी झलक : वेब सीरीज के आधे में बस्तर समेत अन्य जगहों के जंगल और ग्रामीण अंचलों के सीन दिखाए गए हैं. यह वेब सीरीज बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है. इस वेब सीरीज का टीजर लॉन्च होने के बाद अब पूरी वेब सीरीज रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहली बार बस्तर में फिल्माई गई कोई वेबसीरीज बड़े प्लेटफॉर्म में रिलीज हो रही है. इससे बस्तर की खूबसूरती के बारे में भी लोगों को पता चलेगा. अमूमन जब भी कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है तो उसमें जो भी सीन नजर आते हैं वो स्थानीय लोगों को अट्रेक्ट करते हैं.Bastar latest news