बस्तर: दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के स्टार प्रचारक के दिग्गज नेताओं का बस्तर दौरा शुरू हो चुका है. दोनों ही प्रमुख दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर का दो दिवसीय दौरा किया. वहीं भाजपा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर बस्तर पहुंचे हैं.
रमन सिंह ने जगदलपुर में दंतेवाड़ा उपचुनाव के चुनाव अभियान में हिस्सा लेने आये और पत्रकारों से चर्चा के दौरान सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. इस दौरान दंतेवाड़ा में उनकी 6 स्थानों पर सभा होनी थी, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि एसपी और कलेक्टर ने सुरक्षा का हवाला देते हुए लिखित में दिया है कि 6 में से 3 स्थानों पर उनकी सभा नहीं हो सकती.
नंदराज पहाड़ प्रमुख मुद्दा
प्रदेश में 15 साल रमन की सरकार थी, लेकिन 8 महीने में उन्हें यह अनुभव हुआ कि जहां उनकी सरकार ने विकास कार्य किया आज उन्हें वहीं जाने से रोका जा रहा है. दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने नंदराज पहाड़ को भी प्रमुख मुद्दा बनाया है और भाजपा पर आरोप लगा रही है. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं अडानी को पांच काम दिया है, वो क्या मुझ पर आरोप लगाएंगे.
पढ़े:SPECIAL: काम को लेकर बघेल और रमन में घमासान, चढ़ गई चुनावी तान
रमन का कांग्रेस पर पलटवार
रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नया धंधा शुरू किया है, जिसमें उन्हें और खासकर बीजेपी के लोगों को बदनाम किया जा रहा है. प्रदेश में जिस तरह 164 धारा का दुरुपयोग किया गया है. वैसा पूरे देश में कहीं देखने को नहीं मिलेगा. भूपेश सरकार ने उस व्यक्ति को सरकारी गवाह बना दिया, जो पांच साल जेल में सजा काट चुका है. रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा में कांग्रेस की साख जा रही है, इसलिए वे मुझे वहां जाने नहीं देना चाहते.