जगदलपुरः चित्रकोट उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. मतदान के लिए कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकर राइट पार्टी से लखेश्वर कवासी और जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा भी चुनावी मैदान में हैं.
1997 से राजनीति में जुड़े हैं बेंजाम
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम 1997 से राजनीति में जुड़े और साल 2000 में बास्तानार जनपद अध्यक्ष और 2005, 2010 में बास्तानार के जनपद सदस्य थे. वर्तमान में राजमन वेंजाम बास्तानार जनपद के अध्यक्ष हैं. साथ ही ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष और DCC मेंबर भी हैं. राजमन बेंजाम ने बीई की पढ़ाई की है.
वरिष्ठ नेताओं में से एक लच्छूराम
पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता लछुराम कश्यप पर भाजपा ने चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर दांव लगाया है. वरिष्ठ भाजपा नेता लछुराम कश्यप 2003 से 2008 तक चित्रकोट विधानसभा का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने 2010 से 2015 तक जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भी संभाला है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें चित्रकोट का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दीपक बैज से चुनाव हार गए थे.अब उन्हें एक बार फिर टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी इस सीट को अपने खाते में डालने की जुगत में लगी है.