जगदलपुर : पखनार थाना क्षेत्र के कलेपाल के पास प्रेशर बम ब्लास्ट हो गया. विस्फोट की चपेट में आने से DRG का एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल पखनार और दरभा थाना से DRG और जिला बल के लगभग 50 जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान कलेपाल के पास प्रेशर बम ब्लास्ट हो गया, जिसमें DRG का जवान युद्धेष पांडेय घायल हो गया है.