ETV Bharat / state

Bastar News साल 2023 में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने की बैठक - बस्तर आईजी सुंदरराज पी

DGP Ashok Juneja took meeting in Jagdalpur बस्तर में आगामी दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज करने व वर्तमान समय में चलाए जा रहे विभिन्न नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करने शुक्रवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने मीटिंग ली. जगदलपुर स्थित पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में हुई इस बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ, आईटीबीपी सहित अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारी मौजूद रहे. 5 घंटे चली मैराथन बैठक में एडीजी, आईजी लेवल के अधिकारियों सहित बस्तर संभाग के 7 जिलों के एसपी मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी ने नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की. बैठक में इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज किया जाएगा. anti Naxal operations chhattisgarh

DGP Ashok Juneja meeting in Jagdalpur
जगदलपुर में डीजीपी अशोक जुनेजा की बैठक
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर आईजी सुंदरराज पी

जगदलपुर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने हाईलेवल मीटिंग के बाद मीडिया को बताया " DGP अशोक जुनेजा ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर सहित 7 जिलों के एसी के साथ बैठक ली. मीटिंग में क्षेत्र में हो रहे विकासकार्यों की समीक्षा की गई. साल 2022 में जिस तरह नक्सल विरोधी रणनीति के तहत कार्रवाई की गई. उसका फीडबैक लिया गया. साथ ही उसमें संशोधन को लेकर चर्चा हुई.आने वाले कार्य योजना में मैदानी इलाकों को भी शामिल किया गया है. सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत ग्रामीणों से जुड़े काम किए जाएंगे. अंदरूनी इलाकों में सुराक्षाबलों के कैंप खोले जाएंगे. DGP Ashok Juneja meeting in Jagdalpur

साल 2022 में कई नए कैंप खुले: सुंदरराज ने आगे बताया "साल 2022 में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में डब्बा कोंटा, पिडमेल, पोटकपल्ली, एटेपाल, बेचापाल, पुसनार, हिरोली, चांदामेटा में नए कैंप स्थापित किए गए हैं. इन कैंप के जरिए अंदरूनी इलाकों की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. कई गांवों में आंगनबाड़ी, अस्पताल, स्कूल का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों की तरफ से भी पुलिस को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है."anti Naxal operations chhattisgarh

Conversion नारायणपुर में धर्मांतरण के खिलाफ महासभा, दिल्ली में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मिले सीएम बघेल

विकासकार्यों से टूटेगी नक्सलियों की कमर: साल 2022 में सरकार के विकास काम, पुलिस के प्रति विश्वास की वजह से इस साल 32 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया. 400 से ज्यादा नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा और मुख्यधारा से जुड़े. साल 2023 के लिए भी टारगेट सेट किया गया है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी

जगदलपुर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने हाईलेवल मीटिंग के बाद मीडिया को बताया " DGP अशोक जुनेजा ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर सहित 7 जिलों के एसी के साथ बैठक ली. मीटिंग में क्षेत्र में हो रहे विकासकार्यों की समीक्षा की गई. साल 2022 में जिस तरह नक्सल विरोधी रणनीति के तहत कार्रवाई की गई. उसका फीडबैक लिया गया. साथ ही उसमें संशोधन को लेकर चर्चा हुई.आने वाले कार्य योजना में मैदानी इलाकों को भी शामिल किया गया है. सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत ग्रामीणों से जुड़े काम किए जाएंगे. अंदरूनी इलाकों में सुराक्षाबलों के कैंप खोले जाएंगे. DGP Ashok Juneja meeting in Jagdalpur

साल 2022 में कई नए कैंप खुले: सुंदरराज ने आगे बताया "साल 2022 में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में डब्बा कोंटा, पिडमेल, पोटकपल्ली, एटेपाल, बेचापाल, पुसनार, हिरोली, चांदामेटा में नए कैंप स्थापित किए गए हैं. इन कैंप के जरिए अंदरूनी इलाकों की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. कई गांवों में आंगनबाड़ी, अस्पताल, स्कूल का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों की तरफ से भी पुलिस को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है."anti Naxal operations chhattisgarh

Conversion नारायणपुर में धर्मांतरण के खिलाफ महासभा, दिल्ली में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मिले सीएम बघेल

विकासकार्यों से टूटेगी नक्सलियों की कमर: साल 2022 में सरकार के विकास काम, पुलिस के प्रति विश्वास की वजह से इस साल 32 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया. 400 से ज्यादा नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा और मुख्यधारा से जुड़े. साल 2023 के लिए भी टारगेट सेट किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.