जगदलपुर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने हाईलेवल मीटिंग के बाद मीडिया को बताया " DGP अशोक जुनेजा ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर सहित 7 जिलों के एसी के साथ बैठक ली. मीटिंग में क्षेत्र में हो रहे विकासकार्यों की समीक्षा की गई. साल 2022 में जिस तरह नक्सल विरोधी रणनीति के तहत कार्रवाई की गई. उसका फीडबैक लिया गया. साथ ही उसमें संशोधन को लेकर चर्चा हुई.आने वाले कार्य योजना में मैदानी इलाकों को भी शामिल किया गया है. सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत ग्रामीणों से जुड़े काम किए जाएंगे. अंदरूनी इलाकों में सुराक्षाबलों के कैंप खोले जाएंगे. DGP Ashok Juneja meeting in Jagdalpur
साल 2022 में कई नए कैंप खुले: सुंदरराज ने आगे बताया "साल 2022 में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में डब्बा कोंटा, पिडमेल, पोटकपल्ली, एटेपाल, बेचापाल, पुसनार, हिरोली, चांदामेटा में नए कैंप स्थापित किए गए हैं. इन कैंप के जरिए अंदरूनी इलाकों की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. कई गांवों में आंगनबाड़ी, अस्पताल, स्कूल का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों की तरफ से भी पुलिस को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है."anti Naxal operations chhattisgarh
विकासकार्यों से टूटेगी नक्सलियों की कमर: साल 2022 में सरकार के विकास काम, पुलिस के प्रति विश्वास की वजह से इस साल 32 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया. 400 से ज्यादा नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा और मुख्यधारा से जुड़े. साल 2023 के लिए भी टारगेट सेट किया गया है.