जगदलपुर: नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा ने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान संभाग के जिलों का दौरा किया. गुरुवार को डीजी सुकमा दौरे पर रहे. इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी, सीआरपीएफ आईजी, सुकमा एसपी केएल ध्रुव, नारायणपुर एसपी शलभ सिन्हा के साथ बेस कैंप पालोड़ी, थाना किस्टाराम और कोंटा पहुंचे. यहां वे सुरक्षाबल के अधिकारिओं और जवानों से रूबरू हुए. क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के संबंध में DRG/STF/CRPF/CAF के अधिकारिओं और जवानों से डीडी ने चर्चा की.
जवानों से मुकालात करने के बाद डीजी अशोक जुनेजा ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सभी पुलिस थाना, चौकी और कैंप को एकीकृत विकास केंद्र (Integrated Development Centre) के रूप में विकसित करने का प्रयास करने की बात कही. ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों का भी लाभ प्राप्त हो सके. अर्द्धसैनिक बलों से बेहतरीन तालमेल स्थापित करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शासन की 'विश्वास-विकास-सुरक्षा' त्रिवेणी कार्ययोजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया.
पढ़ें-प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त, पुलिस कर रही बढ़िया कार्य: ताम्रध्वज साहू
नक्सल ऑपरेशन की ली गई जानकारी
समीक्षा बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्य योजना तय करने और आने वाले महीनों में प्रभावी रूप से नक्सल अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई. विशेष तौर पर निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वाले नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए गए. आम जनता के जान-माल की रक्षा करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई. इसके अलावा सीआरपीएफ के आला अधिकारियों से अंदरूनी क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की जानकारी ली गई.