ETV Bharat / state

जगदलपुर: शहर के बर्तन व्यापारी का मिला शव, पुलिस जता रही हत्या की आशंका - एसडीओपी

शुक्रवार को पुलिस ने शहर के कुम्हारपारा के बर्तन व्यापारी का शव बरामद किया है. मृतक के परिजनों ने कुछ दिनों पहले ही मृतक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस को पतासाजी के दौरान युवक का शव मिला.

Dead body of pot merchant found in Jagdalpur
बर्तन व्यापारी संतोष जैन
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर के कुम्हारपारा में बर्तन का व्यापार करने वाले एक व्यापारी का रायकोट के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना में युवक के अपरहण होने की सूचना दी थी. जिसके बाद बर्तन कारोबारी संतोष जैन का शव कोडेनार थाने के रायकोट के जंगलों में मिला है. मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे. वहीं कारोबारी पिछले 4 दिनों से लापता था. इधर जिस हालत में कारोबारी का शव मिला है उसे देखकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.

केशलूर SDOP यूलेण्डन यार्क ने बताया कि रायकोट इलाके में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी. शव अज्ञात होने की वजह से शहर के सभी थानों में सम्बंधित शव के बारे में पतासाजी की गई. जिस व्यक्ति का शव मिला है उसका नाम संतोष जैन है. शहर के कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले लापता युवक के परिजन कोतवाली थाना पहुचे थे. जहा कोतवाली थाना प्रभारी को व्यापारी के किडनैप होने की बात बताई गई थी.

रायगढ़: तीर-कमान से की भतीजे की हत्या, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों की शिकायत के बाद से जगदलपुर कोतवाली पुलिस व्यापारी की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस को रायकोट के जंगलों में युवक का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के दोनो हाथ बंधे हुए हैं. लिहाजा पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. अब ये हत्या है या कुछ और ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.

जगदलपुर: शहर के कुम्हारपारा में बर्तन का व्यापार करने वाले एक व्यापारी का रायकोट के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना में युवक के अपरहण होने की सूचना दी थी. जिसके बाद बर्तन कारोबारी संतोष जैन का शव कोडेनार थाने के रायकोट के जंगलों में मिला है. मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे. वहीं कारोबारी पिछले 4 दिनों से लापता था. इधर जिस हालत में कारोबारी का शव मिला है उसे देखकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.

केशलूर SDOP यूलेण्डन यार्क ने बताया कि रायकोट इलाके में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी. शव अज्ञात होने की वजह से शहर के सभी थानों में सम्बंधित शव के बारे में पतासाजी की गई. जिस व्यक्ति का शव मिला है उसका नाम संतोष जैन है. शहर के कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले लापता युवक के परिजन कोतवाली थाना पहुचे थे. जहा कोतवाली थाना प्रभारी को व्यापारी के किडनैप होने की बात बताई गई थी.

रायगढ़: तीर-कमान से की भतीजे की हत्या, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों की शिकायत के बाद से जगदलपुर कोतवाली पुलिस व्यापारी की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस को रायकोट के जंगलों में युवक का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के दोनो हाथ बंधे हुए हैं. लिहाजा पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. अब ये हत्या है या कुछ और ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.