ETV Bharat / state

जगदलपुरः नक्सली के घर छापेमारी कर जवानों ने बरामद की नक्सल सामग्री, 4 IED निष्क्रिय - raid Naxali house jagdalpur

चांदामेटा निवासी और नक्सली पांडु के घर पहुंचने की सूचना पर पुलिसबल मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले नक्सली पांडु फरार हो गया.

CRPF jawans raided Naxalite house at jagdalpur
नक्सली के घर छापा
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: दरभा ब्लॉक के चांदामेटा इलाके में सर्चिंग के दौरान CRPF जवानों ने 4 IED बरामद किया. इसके साथ ही जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली के घर में छापामारी करते हुए मौके से नक्सल सामग्री बरामद की.

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सीआरपीएफ के जवानों को सूचना मिली कि चांदामेटा निवासी पांडु जो कि नक्सलियो के कांगेर वेली एरिया कमेटी का सदस्य है, वह अपने घर पहुंचा हुआ है. जानकारी मिलते ही CRPF की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. सुरक्षाबलों की तरफ से कार्रवाई की जानकारी मिलते ही नक्सली पांडु वहां से फरार हो गया.

पढ़ें : सुकमाः 5 लाख के इनामी नक्सली के साथ देसी हथियार बनाने का आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान जवानों ने उसके घर तक पहुंचने से पहले ही सड़कों पर उसके साथी नक्सलियों की ओर से प्लांट किये गए 4 IED बरामद किए. इनमें से एक IED का वजन लगभग 10 किलो था, बाकि बचे 3 IED 3 किलो के थे. जवानों ने बरामद IED को तत्काल मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. जवानों ने उक्त नक्सली के घर से नक्सली वर्दी, डेटोनेटर समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की.

शनिवार को दो नक्सली गिरफ्तार

बता दें कि बीते शनिवार को सुकमा पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा के साथ देसी हथियार बनाने के आरोपी जगन्नाथ बरनाई को गिरफ्तार किया था. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सुकमा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

जगदलपुर: दरभा ब्लॉक के चांदामेटा इलाके में सर्चिंग के दौरान CRPF जवानों ने 4 IED बरामद किया. इसके साथ ही जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली के घर में छापामारी करते हुए मौके से नक्सल सामग्री बरामद की.

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सीआरपीएफ के जवानों को सूचना मिली कि चांदामेटा निवासी पांडु जो कि नक्सलियो के कांगेर वेली एरिया कमेटी का सदस्य है, वह अपने घर पहुंचा हुआ है. जानकारी मिलते ही CRPF की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. सुरक्षाबलों की तरफ से कार्रवाई की जानकारी मिलते ही नक्सली पांडु वहां से फरार हो गया.

पढ़ें : सुकमाः 5 लाख के इनामी नक्सली के साथ देसी हथियार बनाने का आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान जवानों ने उसके घर तक पहुंचने से पहले ही सड़कों पर उसके साथी नक्सलियों की ओर से प्लांट किये गए 4 IED बरामद किए. इनमें से एक IED का वजन लगभग 10 किलो था, बाकि बचे 3 IED 3 किलो के थे. जवानों ने बरामद IED को तत्काल मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. जवानों ने उक्त नक्सली के घर से नक्सली वर्दी, डेटोनेटर समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की.

शनिवार को दो नक्सली गिरफ्तार

बता दें कि बीते शनिवार को सुकमा पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी जोगा के साथ देसी हथियार बनाने के आरोपी जगन्नाथ बरनाई को गिरफ्तार किया था. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सुकमा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.