ETV Bharat / state

नक्सलियों से साठगांठ के आरोप पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का जवाबी हमला - नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप

नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी के बाद बस्तर में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. 1 दिन पहले जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने भाजपा के लोगों पर नक्सल सहयोगी होने और नक्सलियों से साठगांठ का आरोप लगाया था. जिसके जवाब में बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि अगर रेखचंद जैन यह साबित कर देते हैं, तो वे राजनीति छोड़ देंगे.

Dinesh Kashyap
दिनेश कश्यप, पूर्व सांसद, बस्तर
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी के बाद बस्तर में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. 1 दिन पहले जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा के लोगों पर नक्सल सहयोगी होने और नक्सलियों से साठगांठ का आरोप लगाया था और बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पर लोकसभा उपचुनाव के दौरान नक्सलियों की मदद लेने का भी आरोप लगाया था.

दिनेश कश्यप, पूर्व सांसद, बस्तर

इस बयान पर पलटवार करते हुए बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि 'अगर रेखचंद जैन यह साबित कर देते हैं कि कश्यप परिवार की नक्सलियों से साठगांठ है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा' उन्होंने यह भी कहा कि 'शायद रेखचंद जैन को यह मालूम नहीं है कि कश्यप परिवार हमेशा से ही नक्सलियों का विरोध करता आया है. नक्सलियों ने ही उनके भाई तानसेन कश्यप की हत्या कर दी थी. बस्तर के पूर्व सांसद और मेरे पिता बलिराम कश्यप पर भी नक्सलियों ने हमला करने की साजिश रची थी, हालांकि नक्सली इस हमले को अंजाम देने में नाकाम रहे. वहीं मुझे खुद नक्सलियों ने गोली मारी थी' ऐसे में रेखचंद जैन साबित करें कि कश्यप परिवार का नक्सलियों से साठगांठ है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की मदद करने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत 2 गिरफ्तार

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा दिनेश कश्यप ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलियों से कांग्रेसियों की साठगांठ है और नक्सलियों के सहयोग से कांग्रेसियों ने इस बार का चुनाव जीता है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस बार ज्यादा मतदान हुआ है ऐसे में साफ जाहिर होता है कि चुनाव में खड़े हुए कांग्रेसियों ने नक्सलियों से साठगांठ कर यह चुनाव जीता है. वहीं झीरम हमले के मामले पर भी दिनेश कश्यप ने सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि 'इतने बड़े नक्सली हमले में कवासी लखमा बचकर कैसे निकल आए'.

जगदलपुर : दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हुई गिरफ्तारी के बाद बस्तर में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. 1 दिन पहले जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा के लोगों पर नक्सल सहयोगी होने और नक्सलियों से साठगांठ का आरोप लगाया था और बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पर लोकसभा उपचुनाव के दौरान नक्सलियों की मदद लेने का भी आरोप लगाया था.

दिनेश कश्यप, पूर्व सांसद, बस्तर

इस बयान पर पलटवार करते हुए बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि 'अगर रेखचंद जैन यह साबित कर देते हैं कि कश्यप परिवार की नक्सलियों से साठगांठ है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा' उन्होंने यह भी कहा कि 'शायद रेखचंद जैन को यह मालूम नहीं है कि कश्यप परिवार हमेशा से ही नक्सलियों का विरोध करता आया है. नक्सलियों ने ही उनके भाई तानसेन कश्यप की हत्या कर दी थी. बस्तर के पूर्व सांसद और मेरे पिता बलिराम कश्यप पर भी नक्सलियों ने हमला करने की साजिश रची थी, हालांकि नक्सली इस हमले को अंजाम देने में नाकाम रहे. वहीं मुझे खुद नक्सलियों ने गोली मारी थी' ऐसे में रेखचंद जैन साबित करें कि कश्यप परिवार का नक्सलियों से साठगांठ है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की मदद करने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत 2 गिरफ्तार

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा दिनेश कश्यप ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलियों से कांग्रेसियों की साठगांठ है और नक्सलियों के सहयोग से कांग्रेसियों ने इस बार का चुनाव जीता है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस बार ज्यादा मतदान हुआ है ऐसे में साफ जाहिर होता है कि चुनाव में खड़े हुए कांग्रेसियों ने नक्सलियों से साठगांठ कर यह चुनाव जीता है. वहीं झीरम हमले के मामले पर भी दिनेश कश्यप ने सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि 'इतने बड़े नक्सली हमले में कवासी लखमा बचकर कैसे निकल आए'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.