जगदलपुर: छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे. उनके स्वागत के लिये भव्य तैयारियां की जा रही है. मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर से बस्तर विधानसभा पहुंचेंगे. जहां वो सिरहा गुनिया सम्मेलन में शामिल होंगे. क्षेत्र के सिराह गुनिया द्वारा मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया जाएगा. इसके अलावा जगदलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री का जगदलपुर में आभार व्यक्त किया जाएगा. हाल ही में बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया था. जिसको लेकर शिक्षक संघ के द्वारा मुख्यमंत्री का आभार जताया जा रहा है. शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में रहेंगे. यहां छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन द्वारा आभार जताया जाएगा.
इसके अलावा रविवार को जगदलपुर स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में संभाग स्तरीय कार्यक्रम टीचर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है. यहां भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे.