त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक - jagfdalpur news
मुख्य निवार्चन आयुक्त रामसिंह ठाकुर ने सातों जिलों के अधिकारी के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ली.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी
Intro:जगदलपुर। प्रदेश के मुख्य निवार्चन आयुक्त राम सिंह ठाकुर आज अपने एक दिवासीय प्रवास पर आज बस्तर पंहुचे। जंहा उन्होने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर संभाग के 7 जिलो के कलेक्टर एसपी और आईजी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, औऱ चुनाव की तैयरोयों को लेकर जायजा लिया। कलेक्ट्रेट के आस्था हॉल मे लगभग 1 घंटे तक चली बैठक मे पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा संबधी औऱ वोटरो को जागरूक करने से संबधित चर्चा की गई औऱ सारी व्यवस्था दुरूस्त कर रखने को कहा गया ।
Body:बैठक के बाद मुख्य निवार्चन आय़ुक्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर संभाग के 7 जिलो के कलेक्टर एसपी व आईजी के साथ समीक्षा बैठक की गई, आयुक्त ने आगामी 28 ,31 जनवरी और 3 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर संभाग मे प्रशासन द्वारा किये गये सारी तैयारियो को संतुष्ट जनक बताया। Conclusion:हांलाकि बस्तर संभाग के सातों जिले अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से बस्तर पुलिस को खास सुरक्षा व्यवस्था करने औऱ बरतने को कहा गया है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा वोटर इस चुनाव मे हिस्सा ले सकें इसके लिए जिले के सभी कलेक्टर को जागव वोटर कार्यक्रम चलाकर वोटरो को मतदान के लिए जागरूक करने को कहा गया है ताकि बस्तर मे पिछले तीन चुनाव की तरह ही ज्यादा से ज्यादा वोटर बिना नक्सली भय के लोकतंत्र के इस महापर्व मे भाग ले सकें। इसके अलावा उन्होने नक्सल भय की वजह से अधिकतर ईलाको निर्विरोध चुनाव समपन्न होने के सवाल पर कहा कि यह समस्या सिर्फ बस्तर मे ही नही बल्कि मैदानी ईलाको मे भी है जंहा इस तरह निर्वाचन स्थिति उत्पन्न होती है लेकिन जिला निवार्चन की पूरी कोशिश होती है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो सके और इसे रोका जा सके।
बाईट1- राम सिंह ठाकुर, मुख्य निवार्चन आयुक्त
Body:बैठक के बाद मुख्य निवार्चन आय़ुक्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर संभाग के 7 जिलो के कलेक्टर एसपी व आईजी के साथ समीक्षा बैठक की गई, आयुक्त ने आगामी 28 ,31 जनवरी और 3 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बस्तर संभाग मे प्रशासन द्वारा किये गये सारी तैयारियो को संतुष्ट जनक बताया। Conclusion:हांलाकि बस्तर संभाग के सातों जिले अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से बस्तर पुलिस को खास सुरक्षा व्यवस्था करने औऱ बरतने को कहा गया है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा वोटर इस चुनाव मे हिस्सा ले सकें इसके लिए जिले के सभी कलेक्टर को जागव वोटर कार्यक्रम चलाकर वोटरो को मतदान के लिए जागरूक करने को कहा गया है ताकि बस्तर मे पिछले तीन चुनाव की तरह ही ज्यादा से ज्यादा वोटर बिना नक्सली भय के लोकतंत्र के इस महापर्व मे भाग ले सकें। इसके अलावा उन्होने नक्सल भय की वजह से अधिकतर ईलाको निर्विरोध चुनाव समपन्न होने के सवाल पर कहा कि यह समस्या सिर्फ बस्तर मे ही नही बल्कि मैदानी ईलाको मे भी है जंहा इस तरह निर्वाचन स्थिति उत्पन्न होती है लेकिन जिला निवार्चन की पूरी कोशिश होती है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो सके और इसे रोका जा सके।
बाईट1- राम सिंह ठाकुर, मुख्य निवार्चन आयुक्त
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST