जगदलपुर: बस्तर जिले के परपा पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इस वाहन से 490 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसकी कीमत 55 हजार रुपए आंकी जा रही है. हालांकि पुलिस अब तक इस लावारिस वाहन के मालिक का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस ने आबकरी एक्ट 234 के तहत मामला दर्ज कर और RTO के माध्यम से गाड़ी मालिक की पतासाजी करने में जुटी है.
पढ़ें- रायपुर में 2 पिस्टल समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, सट्टापट्टी बरामद
पुलिस ने शराब समेत वाहन को जब्त कर लिया है. CSP के मुताबिक अभी तक जांच में पाया गया है कि, यह शराब तोकापाल ब्लॉक में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए किसी राजनैतिक दल की तरफ से मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाया जा रहा था. वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ड्रायवर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आबकारी एक्ट 34 के तहत मामला दर्ज कर वाहन मालिक की जांच में जुट गई है.