बस्तर: गुरुवार को जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा ने संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद भाजपाई बस्तर आईजी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. हालांकि पुलिस बल ने भाजपा के नेताओं को पहले ही बैरिकेट्ड में रोक लिया. इस दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
अरुण साव ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप: मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि "कांग्रेस सरकार षडयंत्र पूर्वक भाजपा के नेताओं का टारगेट किलिंग करवा रही है. सप्ताह भर में तीन भाजपा नेताओं की हत्या सोची समझी रणनीति है. कांग्रेस सरकार विपक्ष से डरी हुई है. इस वजह से भाजपा को डराने के लिए टारगेट किलिंग करवा रही है."
"क्या अब उन्हें NIA पर भरोसा हो गया": प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह भी कहा कि "डीजीपी अशोक जुनेजा को इन हत्याओं को लेकर जांच करने के लिए NIA को पत्र जारी करना इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री को यह स्पष्ठ करना चाहिए कि क्या अब उन्हें NIA पर भरोसा हो गया है. पहले NIA के खिलाफ लगातार प्रश्न उठा रहे थे, उसके खिलाफ में बोल रहे थे. लेकिन क्या अब उनको NIA पर भरोसा हो गया है."
यह भी पढ़ें: अब भूपेश सरकार को है NIA पर भरोसा DGP के खत पर अरुण साव का सवाल
NIA के पत्र को सार्वजनिक करने का आरोप: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "NIA का पत्र इतना गंभीर और गोपनीय पत्र है. उसको सार्वजनिक करके कांग्रेस पार्टी और प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि वे इस पर राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं. ये षड्यंत्र का एक हिस्सा है. राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फेल है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. जिसे सरकार संभाल नहीं सकती."
कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "किसी घटना की निष्पक्ष जांच हो सके, कांग्रेस सरकार इस बात को भी नहीं टाल सकती. इसके लिए कांग्रेस सरकार गंभीर है. NIA जांच के मामले में कांग्रेस सरकार कुल मिलाकर राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है. लेकिन भाजपा खोए हुए नेताओं को न्याय दिलाकर रहेगी."