ETV Bharat / state

दो सूत्रीय मांगों को लेकर AAP का एक दिवसीय अनशन - बेरोजगारी को लेकर अनशन

छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षकों की नियुक्ति समेत प्रदेश के तमाम खाली पदों पर भर्ती में लेटलतीफी कर रही है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बस्तर में एक दिवसीय अनशन किया है.

Aam Aadmi Party fast unto death
आमरण अनशन पर AAP
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शिक्षकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति और छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी कि बस्तर जिला इकाई ने शहर के सिरहासार चौक पर एक दिवसीय अनशन किया.

आमरण अनशन की दी चेतावनी

इस अनशन में बस्तर जिले के चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हुए. अनशन पर बैठे पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 12 जुलाई तक शासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

आम आदमी पार्टी का अनशन

आप का जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरेकर ने बताया कि बीते 3 जुलाई से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति और छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन में बैठे हुए हैं. इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आज बस्तर जिले में भी आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय अनशन किया है.

पढ़ें: बेरोजगारी के मुद्दे पर अब AAP ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान

सरकार से मांगा जवाब

जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर इन मांगों को लेकर जल्द ही सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो आगामी 12 जुलाई से बस्तर जिले में भी आम आदमी पार्टी के लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.

अभ्यर्थियों को हो रही दिक्कत

इस एक दिवसीय अनशन में जगदलपुर के चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हुए, अभ्यर्थी अमन सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी सरकार ने पिछले डेढ़ साल से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है. कई बार आवेदन देने के बावजूद सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया है. वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सभी अभ्यर्थी न हीं घर में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और न ही उन्हें कोई प्राइवेट जॉब मिल रही है.

नियुक्ति की मांग

अभ्यर्थियों ने मांग की है कि कम वेतनमान में भी अभ्यर्थियों की सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों के पद पर नियुक्ति करें. अमन सिंह ने बताया कि बस्तर जिले के कुल 130 अभ्यर्थियों का चयन शिक्षक के पदों पर हुआ है और सभी बेरोजगार बैठे हुए हैं और सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति की उम्मीद लगा रहे हैं.

जगदलपुर: शिक्षकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति और छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी कि बस्तर जिला इकाई ने शहर के सिरहासार चौक पर एक दिवसीय अनशन किया.

आमरण अनशन की दी चेतावनी

इस अनशन में बस्तर जिले के चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हुए. अनशन पर बैठे पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 12 जुलाई तक शासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

आम आदमी पार्टी का अनशन

आप का जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरेकर ने बताया कि बीते 3 जुलाई से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति और छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन में बैठे हुए हैं. इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आज बस्तर जिले में भी आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय अनशन किया है.

पढ़ें: बेरोजगारी के मुद्दे पर अब AAP ने भरी हुंकार, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का एलान

सरकार से मांगा जवाब

जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर इन मांगों को लेकर जल्द ही सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो आगामी 12 जुलाई से बस्तर जिले में भी आम आदमी पार्टी के लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.

अभ्यर्थियों को हो रही दिक्कत

इस एक दिवसीय अनशन में जगदलपुर के चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हुए, अभ्यर्थी अमन सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी सरकार ने पिछले डेढ़ साल से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है. कई बार आवेदन देने के बावजूद सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया है. वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सभी अभ्यर्थी न हीं घर में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और न ही उन्हें कोई प्राइवेट जॉब मिल रही है.

नियुक्ति की मांग

अभ्यर्थियों ने मांग की है कि कम वेतनमान में भी अभ्यर्थियों की सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों के पद पर नियुक्ति करें. अमन सिंह ने बताया कि बस्तर जिले के कुल 130 अभ्यर्थियों का चयन शिक्षक के पदों पर हुआ है और सभी बेरोजगार बैठे हुए हैं और सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति की उम्मीद लगा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.