बस्तर: गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया था, जिसमें उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बस्तर थाना प्रभारी सुरेंद्र बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 जुलाई को गांजा तस्करी के केस में बस्तर थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें एक आरोपी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ड्यूटी पर तैनात 12 पुलिसकर्मी भी आए थे संपर्क में
आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 12 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान आरोपी के संपर्क में आए थे, साथ ही आरोपी को केंद्रीय जेल में भी दाखिल कर दिया गया था. ऐसे में कल शाम को आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जेल के पुलिसकर्मियों में भी दहशत का माहौल है. हालांकि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. इधर कोरोना संक्रमित हुए गांजा एक्ट के आरोपी को जगदलपुर के डीमरापाल कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
इससे पहले जुए का आरोपी निकला था पॉजिटिव
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही परपा थाने में भी जुआ एक्ट के अपराध में पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसमें से एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परपा और कोतवाली थाने को भी सील किया गया है.