बलौदा बाजार: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां लोन नहीं मिलने पर एक बेरोजगार युवक भाटापारा के एसबीआई बैंक के सामने ही भूख हड़ताल (hunger strike in front of bank) पर बैठ गया है. युवक कई दिनों से लगातार लोन के लिए बैंक के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे बैंक के अधिकारी और कर्मचारी महीने भर से घुमा रहे हैं, जिससे प्रताड़ित होकर उसने बैंक के सामने ही मोर्चा खोल दिया.
बद से बदतर होते हालात: दो वक्त की रोटी के साथ बैंक लोन ने बढ़ाई कैब ड्राइवरों की मुश्किलें
बैंक से आश्वासन के बावजूद नहीं मिला लोन
भोजनालय में काम करने वाला मनोज बर्मन ने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना' (Prime Minister Employment Generation Scheme) के तहत लोन के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद बैंक ने मनोज के सारे डॉक्युमेंट और जगह का निरिक्षण किया और उसे लोन देने का आश्वासन दिया. मनोज ने लोन मिलने की स्वीकृति के बाद कर्ज लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया था, लेकिन बाद में बैंक ने कई महीने चक्कर कटवाने के बाद भी लोन देने से मना कर दिया.
तीन दिन से हड़ताल पर बैठा है युवक
बैंक से लोन नहीं मिलने से युवक कर्ज में डूब गया है. जिससे आहत होकर युवक ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गया. आज दूसरे दिन भी युवक का भूख हड़ताल जारी है. युवक ने पहले दिन बैंक मैनेजर अशोक कुमार का पुतला दहन भी किया गया था. युवक के साथ कई समाजसेवी कार्यकर्ता भी हड़ताल में बैठकर बैंक मैनेजर कि खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. इसपर जब बैंक मैनेजर से मिलने का प्रयास किया गया तो वे बैंक से नदारद मिले.