ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: महिला समूह पर खराब मध्याह्न भोजन देने का आरोप

नगर पंचायत भटगांव की शाला में पालकों ने महिला समूह के उपर बच्चों को खराब मध्याह्न भोजन देने का आरोप लगाया है.

परिजन
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 2:39 PM IST

बलौदा बाजार: नगर पंचायत भटगांव की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला में पालकों ने खराब मध्याह्न भोजन परोसने का आरोप लगाया है. पालकों का कहना है कि महिला समूह द्वारा मध्याह्न भोजन देने में मनमानी की जा रही है और मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है.

महिला समूह पर लगा खराब मध्याह्न भोजन देने का आरोप

आरोप है कि महिला समूह नियम को फॉलो नहीं कर रहा है और मनमानी करते हुए बच्चों को सड़ी-गली सब्जी पकाकर खाने में परोस रहे हैं. इस वजह से बच्चों के अभिभावक नाराज हैं. यहां मध्याह्न भोजन संचालित करने महिला समूह को सौंपा गया है.

पालकों का कहना है कि इसकी शिकायत शिक्षकों से की गई लेकिन अब भी वैसा ही खाना बच्चों को पसोरा जा रहा है. वहीं रसोइयों का कहना है कि समूह द्वारा उन्हें जैसे चावल, दाल और सब्जी दिया जाता है, जो बनाकर वे बच्चों को खिलाते हैं.

बलौदा बाजार: नगर पंचायत भटगांव की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला में पालकों ने खराब मध्याह्न भोजन परोसने का आरोप लगाया है. पालकों का कहना है कि महिला समूह द्वारा मध्याह्न भोजन देने में मनमानी की जा रही है और मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है.

महिला समूह पर लगा खराब मध्याह्न भोजन देने का आरोप

आरोप है कि महिला समूह नियम को फॉलो नहीं कर रहा है और मनमानी करते हुए बच्चों को सड़ी-गली सब्जी पकाकर खाने में परोस रहे हैं. इस वजह से बच्चों के अभिभावक नाराज हैं. यहां मध्याह्न भोजन संचालित करने महिला समूह को सौंपा गया है.

पालकों का कहना है कि इसकी शिकायत शिक्षकों से की गई लेकिन अब भी वैसा ही खाना बच्चों को पसोरा जा रहा है. वहीं रसोइयों का कहना है कि समूह द्वारा उन्हें जैसे चावल, दाल और सब्जी दिया जाता है, जो बनाकर वे बच्चों को खिलाते हैं.

Intro:बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में भर पेट भोजन देने के लिए एक योजना चला रहे है ' मध्यान्ह भोजन' जिसे संचालित करने महिला समूहों और अन्य समूहों को सौंपी गई है तांकि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सके. जिसका बकायदा एक चाट भी तैयार किया गया है. तो वही दूसरी ओर महिला समूह उन रूल को फॉलो नही कर रहे है, और अपनी मनमानी करते हुए बच्चों को सड़े गले सब्जी पकाकर खाने में परोस रहे है. जिससे पालकों में भारी आक्रोस का माहौल है.


Body:ताजा मामला बलौदाबाजार जिला के नगर पंचायत भटगांव के शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला भटगांव "ब" में देखने को मिला. जहाँ मध्यान्ह भोजन संचालित करने महिला समूह को सौंपा गया है.महिला समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन में अपनी मनमानी करने का आरोप लगा है.आपको बता दें वहाँ पढ़ने वाले बच्चों के पालकों द्वारा आरोप लगाया जा रहा कि बच्चों को मेनू चाट के अनुसार मध्यान्ह भोजन नही दिया जा रहा है. बच्चों को हमेशा खाने में आलू चना और सड़े गले सब्जियों को पकाकर खिलाया जा रहा है. जिसकी शिकायत पालकों द्वारा वहाँ के शिक्षको को कई बार कर चुके है बावजूद आज तक स्थिति नही सुधार पाए है. सब्जी बनाने वाले तेल में मरे हुए मक्खी और मच्छर जो एक डिब्बे में बंद था. उसे और पकाने के लिए दिए गए मटर की चने में जिंदा कीड़ा को चलते अपने कैमरे में कैद कर लिया,,जो बच्चों की सेहत का खिलवाड़ है.

अगर इन तमाम मामलों में रसोईयों की माने तो समूह द्वारा उन्हें जैसे चाँवल ,दाल और सब्जी दिया जाता है उन्हें ही पकाकर बच्चों को खिलाया जाता है,,Conclusion:बाईट 01 - मंगली बाई - पालक

बाईट 02 - उषा टण्डन - पालक

बाईट 03 - रसोईया

बाईट 04 - दरस राम राजेत्री - प्रधान पाठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.