बलौदा बाजार: नगर पंचायत भटगांव की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला में पालकों ने खराब मध्याह्न भोजन परोसने का आरोप लगाया है. पालकों का कहना है कि महिला समूह द्वारा मध्याह्न भोजन देने में मनमानी की जा रही है और मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है.
आरोप है कि महिला समूह नियम को फॉलो नहीं कर रहा है और मनमानी करते हुए बच्चों को सड़ी-गली सब्जी पकाकर खाने में परोस रहे हैं. इस वजह से बच्चों के अभिभावक नाराज हैं. यहां मध्याह्न भोजन संचालित करने महिला समूह को सौंपा गया है.
पालकों का कहना है कि इसकी शिकायत शिक्षकों से की गई लेकिन अब भी वैसा ही खाना बच्चों को पसोरा जा रहा है. वहीं रसोइयों का कहना है कि समूह द्वारा उन्हें जैसे चावल, दाल और सब्जी दिया जाता है, जो बनाकर वे बच्चों को खिलाते हैं.