बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक में एक महिला ने अपने पति पर गर्भपात कराने और अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
पूरा मामला नगर पंचायत भटगांव का है. जहां 2019 में पीड़ित महिला की शादी उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर निवासी प्रशांत चौधरी से हुई थी. दोनों ने आर्य समाज रायपुर में शादी की थी. शादी के बाद दोनों भटगांव में रह रहे थे. उनके साथ महिला का जेठ मोनू चौधरी भी रहता था. महिला का आरोप है कि पति के साथ-साथ जेठ ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 4 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
जब महिला गर्भवती हो गई तो पति ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया. यहीं नहीं जब महिला दूसरी बार गर्भवती हुई तो पति और जेठ ने उसपर लिंग परीक्षण कराने और लड़की होने पर गर्भपात कराने का दबाव डाला, लेकिन महिला ने गर्भपात नहीं कराया. जिसके बाद से आरोपियों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था.
महिला ने गृहमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
फिलहाल महिला की दो महीने की बच्ची है और वो अपने पति से अलग रह रही है. महिला का आरोप है कि उसका पति फोन पर उसे जान से मारने की धमकी देता है. महिला के मुताबिक भटगांव थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. जिसके बाद उसने न्याय के लिए गृहमंत्री और आईजी के पास गुहार लगाई है.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वसन
इस पूरे मामले में भटगांव थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश में हैं. जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा, गाड़ियां चलने लगेंगी, तो आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी की पुलिस कब कार्रवाई करता है और कितने जल्द महिला की गिरफ्तारी होती है.