ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर पूरे परिवार को माना जाएगा कोरोना संक्रमित - coronavirus latest news

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के बाद बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

Balodabazar District Administration
बैठक में शामिल हुए कलेक्टर-एसपी
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:51 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में अब परिवार के किसी एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार को कोरोना संक्रमित मानते हुए तत्काल घर पर ही इलाज शुरु किया जाएगा. ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर अस्पताल जैसी दवाई-पानी उपलब्ध कराई जाएगी.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले मार्गदर्शन के बाद यह महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब केवल गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. सामान्य लक्षण वाले मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा.

जिले के कोविड अस्पतालों पर रखी जाएगी नजर

कलेक्टर ने जिला कोविड अस्पताल सहित सभी कोविड केयर सेंटरों में खान-पान और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के जरिए इन अस्पतालों की रोज निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को निगरानी का दायित्व सौंपा गया है. साथ ही कोरोना नियंत्रण कक्ष को 24 घण्टे सक्रिय कर दिया गया है. इसका नम्बर 07727 223532 है.

रोजाना 1 हजार टेस्ट करने का प्रयास

कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की पर्याप्त सुविधा है. लगभग 100 से ज्यादा बेड अभी भी खाली है. किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. कलेक्टर ने कहा कि अब पहले से ज्यादा संख्या में मरीजों की पहचान हो रही है. इसका एक प्रमुख कारण पहले से ज्यादा संख्या में टेस्ट किया जाना है. जिले में प्रतिदिन फिलहाल 700 के आसपास टेस्ट हो रहे हैं. इसकी क्षमता बढ़ाकर हमें 1 हजार तक करनी है.

इससे बड़ा योगदान और त्याग नहीं है

कोरोना वायरस के रोकथाम के संबंध में कलेक्टर ने फिर से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना, भीड़-भाड़ से बचना, हाथ की बार-बार सफाई और योग-व्यायाम ही कोरोना से बचने का प्रभावी उपाय है. निजी हित, राज्य हित और देश हित के लिए इससे बड़ा कोई योगदान और त्याग नहीं है.

एसपी सहित अन्य रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में एसपी आई के एलेसेला, जिला पंचायत CMO फरिहा आलम सिद्दीकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल, CMHO डॉक्टर खेमराज सोनवानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

बलौदाबाजार: जिले में अब परिवार के किसी एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार को कोरोना संक्रमित मानते हुए तत्काल घर पर ही इलाज शुरु किया जाएगा. ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर अस्पताल जैसी दवाई-पानी उपलब्ध कराई जाएगी.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले मार्गदर्शन के बाद यह महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब केवल गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. सामान्य लक्षण वाले मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा.

जिले के कोविड अस्पतालों पर रखी जाएगी नजर

कलेक्टर ने जिला कोविड अस्पताल सहित सभी कोविड केयर सेंटरों में खान-पान और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के जरिए इन अस्पतालों की रोज निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को निगरानी का दायित्व सौंपा गया है. साथ ही कोरोना नियंत्रण कक्ष को 24 घण्टे सक्रिय कर दिया गया है. इसका नम्बर 07727 223532 है.

रोजाना 1 हजार टेस्ट करने का प्रयास

कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की पर्याप्त सुविधा है. लगभग 100 से ज्यादा बेड अभी भी खाली है. किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. कलेक्टर ने कहा कि अब पहले से ज्यादा संख्या में मरीजों की पहचान हो रही है. इसका एक प्रमुख कारण पहले से ज्यादा संख्या में टेस्ट किया जाना है. जिले में प्रतिदिन फिलहाल 700 के आसपास टेस्ट हो रहे हैं. इसकी क्षमता बढ़ाकर हमें 1 हजार तक करनी है.

इससे बड़ा योगदान और त्याग नहीं है

कोरोना वायरस के रोकथाम के संबंध में कलेक्टर ने फिर से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना, भीड़-भाड़ से बचना, हाथ की बार-बार सफाई और योग-व्यायाम ही कोरोना से बचने का प्रभावी उपाय है. निजी हित, राज्य हित और देश हित के लिए इससे बड़ा कोई योगदान और त्याग नहीं है.

एसपी सहित अन्य रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में एसपी आई के एलेसेला, जिला पंचायत CMO फरिहा आलम सिद्दीकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल, CMHO डॉक्टर खेमराज सोनवानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.