बलौदाबाजार: कसडोल थाना अंतर्गत लवन चौकी के मरदा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने लामबंद होकर लवन चौकी का घेराव किया. ग्रामीणों ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मरदा गांव के ग्रामीण लवन चौकी के सामने करीब 4 घंटे तक लगातार नारेबाजी कर धरना प्रदशर्न करते रहे.
दरअसल, मरदा गांव में बीते कई महीनों से महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. गांव में शराब माफिया न केवल शराब बेच रहे हैं, बल्कि गांव के लोगों के साथ मारपीट और अभद्रता भी कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब बेचने वाले माफिआयों की गुंडागर्दी से पूरा गांव डरा हुआ और परेशान है. इतना ही नहीं गांव में अवैध शराब की बिक्री न हो, इसलिए महिला कमांडो का गठन भी किया गया है. इसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि महिला कमांडो के साथ मारपीट करने की धमकी देते हैं.
बिलासपुर: दूसरे राज्य की शराब खपाते सीआरपीएफ जवान समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने लवन चौकी पर लगाए संगीन आरोप
ग्रामीणों का ये भी कहना है कि गांव में शराब बिकने से युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं. इसके चलते गांव का माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लवन चौकी में अक्सर शिकायतें की जाती हैं, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है. इसी के विरोध में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.