बलौदाबाजार: अधिकारियों और नेताओं की नाक के नीचे रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. रेत माफिया बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. लगातार बढ़ रहे रेत के अवैध उत्खनन और रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. कसडोल के गुरुघासीदास चौक पर खैरा गांव के ग्रामीणों ने विधायक शकुंतला साहू और पुलिस प्रशासन पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, साथ ही जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
अवैध रेत उत्खनन का आरोप
ग्रामीण धारेलाल दिव्यकार ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरा में जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू अवैध रूप से रेत उत्खनन करा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय और बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में भी की थी. शिकायत से आक्रोशित गोरेलाल साहू ने अपने भाई और रेत माफियाओं के साथ मिलकर धारेलाल दिव्यकार और उसके परिवार से मारपीट की. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया.
पढ़ें: बिलासपुर: JCB से धरती का सीना चीर रहे रेत माफिया, खामोश है प्रशासन
रेत माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन
पीड़ित धारेलाल दिव्यकार ने इसकी शिकायत कसडोल विधायक शकुंतला साहू और बलौदाबाजार एसपी से की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूछताछ के नाम पर उसे बार-बार बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर आरोपियों को बचाने और गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है. प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज और खैरा गांव के ग्रामीणों ने कसडोल एसडीएम से आरोपियों की गिरफ्तारी करने और रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गोरेलाल साहू की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में जांच की जा रही है.