बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत गौठान निर्माण का कार्य कई जिलों के ग्राम पंचायतों में जारी है. इसी के अंतर्गत बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीपरभावना के स्कूल परिसर से महज 10 मीटर दूरी पर गौठान निर्माण के लिए स्थान चिन्हाकित किया है, लेकिन तय किए गए भूमि में गौठान निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) कुलेश्वर गायकवाड़ से मुलाकात कर अपनी आपत्ती दर्ज कराई है.
पढ़ें: किसानों के साथ धोखा कर रही है छत्तीसगढ़ की कंग्रेस सरकार: रमन सिंह
बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीपरभावना के ग्रामीणों का कहना कि स्कूल परिसर से महज 10 मीटर दूरी पर गौठान निर्माण के लिए स्थान चिन्हाकित किया है. जहां गौठान निर्माण किया जायेगा. ऐसे में यहां गौठान बनाए जाने से स्कूल और बच्चों को नुकसान हो सकता है. उनका कहना है कि गौठान में आवारा मवेशियों को रखा जाएगा. कभी भी स्कूल परिसर में मवेशी घुस कर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. मवेशी के मल मूत्र से कई तरह की परेशानी हो सकती है. इसलिए पीपरभावना के ग्रामीणों ने आश्रित गांव तेंदुआ में गौठान बनने की मांग की है.
पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर केस की गुत्थी, मृतका का प्रेमी ही निकला हत्यारा
ग्रामीणों ने कहा कि गौठान निर्माण के लिए स्थान तेंदुआ के लिए स्वीकृत हुआ है. फिर भी सरपंच गौठान हमारे गांव में ही निर्माण करवा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उनसे इसके लिए सलाह भी नहीं लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पर्याप्त स्थान नहीं है. फिर भी गौठान निर्माण किया जा रहा है. जिससे हमें और हमारे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं.