ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: रोजगार सहायक पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप

ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पूरे मामले में आला अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. ग्रामीण इससे पहले भी रोजगार सहायक पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा चुके हैं.

author img

By

Published : May 19, 2020, 3:31 PM IST

Villagers accused of fraud
ग्रामीणोंं ने लगाए आरोप

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत जमगहन में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत CEO और जिला पंचायत CEO को लिखित में शिकायत कर रोजगार सहायक सुरेश सोनवानी की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सुरेश सोनवानी अपने पद का गलत फायदा उठा रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर अपने रिश्तेदारों को शासन की योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत जिस रिश्तेदार का जॉब कार्ड जमगहना से बनाया गया उसका नाम राजू कुर्रे है. जिसका इससे कोई लेना देना ही नहीं है. राजू ग्राम पंचायत पिपरडुला का है लेकिन जमगहन में फर्जी तरीके से नाम जोड़ कर आपने रिश्तेदार को रोजगार गारंटी से फायदा पहुंचा रहा है.

रोजगार सहायक पर आरोप

सरपंच प्रतिनिधि मनोज प्रेमी ने आरोप लगाया कि सुरेश सोनवानी ने अपने रिश्तेदार का रोजगार कार्ड बनवाया है. जबकि वह इस गांव का नहीं है. इसके साथ ही जनपद और जिला पंचायत CEO पर आरोप लगाए हैं कि वे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जबकि इसके लिए 2 बार शिकायत किए जा चुके हैं.

Written complaint
लिखित में शिकायत

पढ़ें: पिता अजीत जोगी के लिए भावुक हुए अमित, लिखा- 'उठ जाओ न पापा, मैं घबरा रहा हूं'

उपसरपंच प्रेमी ने बताया कि जनपद पंचायत CEO और जिला पंचायत CEO को लिखित आवेदन दिए गए थे. साथ ही शिकायत की गई थी कि जॉब कार्ड बनने के लिए ग्रामीणों से पैसे भी लिए जाते हैं. जिला से जांच टीम भी आई थी. जांच भी की गई एक सप्ताह में जांच पूरा हो गया. लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नही हुई है.

वहीं मामले में जनपद CEO का कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है. CEO ने गोल-मोल जवाब देते हुए मामले को चुनाव से जोड़ दिया और इसे ग्रामीणों की आपसी रंजिश का मामला बताया है. फिलहाल ग्रमीण मामले में पीछ हटने को तैयार नहीं हैं.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत जमगहन में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत CEO और जिला पंचायत CEO को लिखित में शिकायत कर रोजगार सहायक सुरेश सोनवानी की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सुरेश सोनवानी अपने पद का गलत फायदा उठा रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर अपने रिश्तेदारों को शासन की योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत जिस रिश्तेदार का जॉब कार्ड जमगहना से बनाया गया उसका नाम राजू कुर्रे है. जिसका इससे कोई लेना देना ही नहीं है. राजू ग्राम पंचायत पिपरडुला का है लेकिन जमगहन में फर्जी तरीके से नाम जोड़ कर आपने रिश्तेदार को रोजगार गारंटी से फायदा पहुंचा रहा है.

रोजगार सहायक पर आरोप

सरपंच प्रतिनिधि मनोज प्रेमी ने आरोप लगाया कि सुरेश सोनवानी ने अपने रिश्तेदार का रोजगार कार्ड बनवाया है. जबकि वह इस गांव का नहीं है. इसके साथ ही जनपद और जिला पंचायत CEO पर आरोप लगाए हैं कि वे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जबकि इसके लिए 2 बार शिकायत किए जा चुके हैं.

Written complaint
लिखित में शिकायत

पढ़ें: पिता अजीत जोगी के लिए भावुक हुए अमित, लिखा- 'उठ जाओ न पापा, मैं घबरा रहा हूं'

उपसरपंच प्रेमी ने बताया कि जनपद पंचायत CEO और जिला पंचायत CEO को लिखित आवेदन दिए गए थे. साथ ही शिकायत की गई थी कि जॉब कार्ड बनने के लिए ग्रामीणों से पैसे भी लिए जाते हैं. जिला से जांच टीम भी आई थी. जांच भी की गई एक सप्ताह में जांच पूरा हो गया. लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नही हुई है.

वहीं मामले में जनपद CEO का कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है. CEO ने गोल-मोल जवाब देते हुए मामले को चुनाव से जोड़ दिया और इसे ग्रामीणों की आपसी रंजिश का मामला बताया है. फिलहाल ग्रमीण मामले में पीछ हटने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.