बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए बलौदा बाजार के सभी वार्डों में परिसीमन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने परिसीमन की कार्रवाई पूरी करने के लिए राजस्व अधिकारियों को नियुक्ति किया है.
परिसीमन प्रस्ताव पर आम जनता से दावा-आपत्ति और सुझाव के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दिया गया है. इसके अनुसार वार्डों के प्रारंभिक प्रकाशन पर 25 जून से 1 जुलाई तक संबंधित नगरी निकायों में दावा आपत्ति स्वीकार की जाएगी.
- बलौदा बाजार और भाटापारा 2 नगर पालिका परिषद है
- 7 नगर पंचायत है जिसमें सिमगा, पलारी, लवन, कसडोल, टुंड्रा, बिलाईगढ़ और भटगांव शामिल है.
- निकायों में शामिल सभी वार्डों की जनसंख्या को संतुलित करते हुए वार्डों का परिसीमन किया जाएगा.
- वार्डों के सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव 10 जून से 24 जून तक तैयार किया जाएगा
- प्रस्ताव का प्रकाशन करके 25 जून से लेकर 1 जुलाई तक सुझाव, दावा-आपत्ति लिए जाएंगे
- नगरीय निकाय कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक दावा आपत्ति पर कार्रवाई होगी.
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन प्रस्तावों पर मिली सुझाव और आपत्तियों पर अपना मत 3 जुलाई तक संचालनालय रायपुर को भेजेंगे.
इन अधिकारीयों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
नगरी निकाय में इस बार नियुक्त किए गए राजस्व अधिकारियों में बलौदा बाजार नगर पालिका के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बलौदा बाजार, भाटापारा नगर पालिका के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भाटापारा, लवन नगर पंचायत के लिए तहसीलदार बलौदा बाजार, पलारी नगर पंचायत के लिए तहसीलदार पलारी, सिमगा नगर पंचायत के लिए तहसीलदार सिमगा, कसडोल नगर पंचायत के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कसडोल, बिलाईगढ़ नगर पंचायत के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिलाईगढ़ और भटगांव नगर पंचायत के लिए तहसीलदार बिलाईगढ़ को परिसीमन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.