बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता देने और सरकारी विभाग में वैकेंसी निकाले जाने के बाद पंजीयन कराने युवाओं की भीड़ लगी हुई है. इस बीच बलौदा बाजार में जिला रोजगार केन्द्र में कर्मचारियों की कमी और सर्वर डाउन की समस्या से युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. माहौल को देखते हुए रोजगार केन्द्र में पुलिस की तैनाती की गई है.
रोजगार केन्द्र में कर्मचारियों की कमी: जिला रोजगार केन्द्र में हर दिन हजारों की तादाद में युवा बेरोजगारी भत्ते में पंजीयन और नौकरी के लिए आवेदन देने पहुंच रहे हैं. कई युवा तो दूर दराज के क्षेत्रों से आ रहे है लेकिन उन्हें यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजीयन कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के साथ सर्वर डाउन की समस्या से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
- Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
- Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
- Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली
महिलाओं को होती है अधिक परेशानी: जिला रोजगार केन्द्र में खासकर महिला बेरोजगारों कोा काफी परेशानी होती है. एक तो उन्हें लंबी लाइनों में लगे रहना पड़ता है. दूसरा रोजगार कार्यालय में महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें बस स्टैंड जाना पड़ता है. जो रोजगार कार्यालय से काफी दूर है.
"सर्वर डाउन के साथ ही यहां कर्मचारियों की कमी है, जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमने शासन को समस्याओं से अवगत कराया है. यदि यहां तत्काल दो कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाए तो समस्या का हल हो जाएगा." - मनोरमा भगत, जिला रोजगार अधिकारी
अधिकारी भी मान रहे कमी: इधर, जिला रोजगार केन्द्र की अधिकारी भी सर्वर डाउन और कर्मचारियों की कमी होने की बात को स्वीकार कर रहें हैं. अधिकारी सरकार को मामले से अवगत कराने की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने जल्द समस्या के निपटान की बात कही है.