ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: बरघाट नाले के तेज बहाव में बहे 2 युवक, 1 की मौत - नाले में डूबे युवक

कसडोल के उफनते बरघाट नाले को पार करने के दौरान दो युवक नाले के तेज बहाव में बह गए, जिसमें एक ही मौत हो गई.

barghat drain
नाले में बहने से मौत
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:59 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल के बरघाट नाला को मोटरसाइकिल से पार करते समय 2 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी तो एक युवक को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया.

पढ़ें: बिलासपुर: पंचायत पर फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप, सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस

कसडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल मिहिर अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम करीब 5 बजे बलार बांध घूमने गया था. शाम के समय कसडोल अंचल में मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते बरघाट नाला उफान पर आ गया और नाले के ऊपर करीब तीन फीट पानी बहने लगा. बलार बांध घूमने गए सभी युवक रात को करीब 10 बजे कसडोल लौट रहे थे, इसी दौरान बरघाट नाले के ऊपर पानी होने के बाजवूद 5 युवक मिलकर एक मोटरसाइकिल को नाले से पार कराने लगे. इस दौरान नाले के बीच में तेज बहाव के कारण सभी का संतुलन बिगड़ गया और पानी के तेज बहाव में 2 युवक बह गए. जिसमें एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी तो एक युवक को कसडोल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया.

पढ़ें: गृह मंत्री के बंगले में कोरोना ने दी दस्तक, दो महिला कर्मचारी संक्रमित

कसडोल नगर से महज चंद किलोमीटर दूर बरघाट नाले में एक युवक हादसे का शिकार हो गया. जिसकी कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बता दें कि 5 लोग मिलकर मोटरसाइकिल से नाला पार कर रहे थे, जिसमें बाकी लोगों को तैरना आता था लेकिन मृतक विशाल को तैरना नहीं आता था. मृतक का एक दोस्त जो तेज बहाव में बह गया उसने समझदारी दिखाते हुए तैरकर एक पेड़ पर चढ़ गया. जिसे कसडोल पुलिस ने रात में ही रस्सियों के सहारे रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटनाक्रम के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करने के पश्चात पीएम के लिए भेज दिया है.

बलौदाबाजार: कसडोल के बरघाट नाला को मोटरसाइकिल से पार करते समय 2 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी तो एक युवक को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया.

पढ़ें: बिलासपुर: पंचायत पर फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप, सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस

कसडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल मिहिर अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम करीब 5 बजे बलार बांध घूमने गया था. शाम के समय कसडोल अंचल में मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते बरघाट नाला उफान पर आ गया और नाले के ऊपर करीब तीन फीट पानी बहने लगा. बलार बांध घूमने गए सभी युवक रात को करीब 10 बजे कसडोल लौट रहे थे, इसी दौरान बरघाट नाले के ऊपर पानी होने के बाजवूद 5 युवक मिलकर एक मोटरसाइकिल को नाले से पार कराने लगे. इस दौरान नाले के बीच में तेज बहाव के कारण सभी का संतुलन बिगड़ गया और पानी के तेज बहाव में 2 युवक बह गए. जिसमें एक युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी तो एक युवक को कसडोल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया.

पढ़ें: गृह मंत्री के बंगले में कोरोना ने दी दस्तक, दो महिला कर्मचारी संक्रमित

कसडोल नगर से महज चंद किलोमीटर दूर बरघाट नाले में एक युवक हादसे का शिकार हो गया. जिसकी कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बता दें कि 5 लोग मिलकर मोटरसाइकिल से नाला पार कर रहे थे, जिसमें बाकी लोगों को तैरना आता था लेकिन मृतक विशाल को तैरना नहीं आता था. मृतक का एक दोस्त जो तेज बहाव में बह गया उसने समझदारी दिखाते हुए तैरकर एक पेड़ पर चढ़ गया. जिसे कसडोल पुलिस ने रात में ही रस्सियों के सहारे रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटनाक्रम के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करने के पश्चात पीएम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.